Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

आज कांग्रेस की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ का होगा आखिरी दिन, पटना में दिग्गज नेता होंगे एकजुट... जानें कौन-कौन

Aryan
1 Sept 2025 11:39 AM IST
आज कांग्रेस की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ का होगा आखिरी दिन, पटना में दिग्गज नेता होंगे एकजुट... जानें कौन-कौन
x
इस मार्च में इंडिया गठबंधन के सभी प्रमुख दलों के नेता भी शामिल होंगे

पटना। आज पटना में राहुल गांधी तेजस्वी यादव एवं महागठबंधन नेताओं के साथ मार्च कर वोटर अधिकार यात्रा का समापन करेंगे। ये मार्च गांधी मैदान में स्थित महात्मा गांधी की मूर्ति से शुरू होकर बाबा साहब आंबेडकर की मूर्ति पर खत्म होगी। मार्च में शामिल नेता दोपहर 1 बजे लोगों को संबोधित भी करेंगे।

17 अगस्त से वोटर अधिकार यात्रा शुरू हुई थी

बता दें कि एसआईआर एवं वोट चोरी के विरोध में शुरू हुई वोटर अधिकार यात्रा 17 अगस्त से शुरू हुई थी, जो कि करीब 1300 किमी चलकर पटना में पूरी होगी। इस मार्च में इंडिया गठबंधन के सभी प्रमुख दलों के नेता भी शामिल होंगे। हेमंत सोरेन, संजय राउत, सुप्रिया सुले सहित अन्य नेता भी शामिल होंगे।

वोटर अधिकार यात्रा की समाप्ति

दरअसल राहुल गांधी और महागठबंधन के अन्य नेता आज यहां पैदल मार्च निकालेंगे, जिसके साथ वोटर अधिकार यात्रा की समाप्ति होगी। यह मार्च गांधी मैदान स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा से पटना हाईकोर्ट के निकट बाबासाहेब आंबेडकर की प्रतिमा तक निकाला जाएगा। जानकारी के मुताबिक, प्रशासन के द्वारा डाक बंगला चौराहा तक ही मार्च की अनुमति दी गई है। पदयात्रा रोकने के लिए बैरीकेड लगाए गए हैं।

वोट चोर और गद्दी छोड़ जैसे नारे लगे

यह यात्रा 25 जिलों में 110 से अधिक विधानसभा क्षेत्रों में हुई। लगभग 1300 किलोमीटर की दूरी इस यात्रा में तय की गई है। इस यात्रा के दौरान राहुल गांधी और अन्य नेताओं ने बीजेपी को लेकर वोट चोर- गद्दी छोड़ जैसे नारे लगाये।

विधानसभा चुनाव से पहले महागठबंधन ने चुनाव अभियान किया

विधानसभा चुनाव से पहले महागठबंधन ने चुनाव अभियान किया है। अखिलेश यादव, डीएमके नेता और तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन और कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्री तथा पार्टी के कई वरिष्ठ नेता इस यात्रा में शामिल हुए थे।

यात्रा को लोगों का समर्थन मिला

कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा कि बिहार के लोगों ने राहुल गांधी और महागठबंधन के अन्य नेताओं की इस यात्रा को लोगे का समर्थन मिला है।


Next Story