
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- आज का राशिफल: मेष से...
आज का राशिफल: मेष से मीन तक, जानें कैसा रहेगा आपका वैवाहिक जीवन

मेष लव राशिफल
साथी के लिए किसी पार्टी का आयोजन करेंगे। आप अपने साथी को प्यार और सुरक्षा का एहसास दिलाना चाहते हैं, तो वह प्रयास सफल होगा। विवाह के लिए समय शुभ रहने वाला है
वृषभ लव राशिफल
वृषभ राशि वालों के लिए दिन नए बदलाव लेकर आया है। अगर प्रेम में कोई धोखा या चालाकी आपके साथ हुई है, तो आप उससे निकलने में कामयाब रहेंगे। किसी खास दोस्त से आपका रिश्ता भी बढ़ सकता है।
मिथुन लव राशिफल
शादी के लिए घर वालों को अपने रिश्ते के बारे में बता सकते हैं। साथी का साथ सहयोग प्राप्त होने से आप प्रसन्न रहने वाला है। हालांकि, फिर भी सोच-समझकर कदम उठाएं, भावनाओं में बहकर नहीं।
कर्क लव राशिफल
कर्क राशि वालों के लिए रोमांस से भरा रहेगा। परंतु आप साथी से मन की बात बोलने में थोड़ी शर्म महसूस करेंगे। इस दौरान वैवाहिक जीवन में प्रेम का संचार आपकी मानसिक स्थिति को भी बेहतर बनाएगा।
सिंह लव राशिफल
प्रेम जीवन में हुई लड़ाई से मन परेशान रहेगा लेकिन आपनी बातों पर बने रहना लाभकारी होगा। आप किसी खास दोस्त में भी मिलने की प्लानिंग करेंगे। यदि किसी से मन की बात कहने का मौका मिले तो अवश्य कह दें।
कन्या लव राशिफल
कन्या राशि वालों की लव लाइफ शानदार रहेगी। आप दोनों एक दूसरे को कोई उपहार देंगे। व्यापार में किसी भी निर्णय से पहले साथी के साथ सलाह मश्वरा जरूर कर लें।
तुला लव राशिफल
तुला राशि वालों के प्रेम जीवन में खुशियां बनी रहेगी। लेकिन आपको साथी की बातों को समझना होगा क्योंकि गहरे रिश्ते वहीं से शुरू होते हैं, जहां आप सिर्फ दोस्त थे।
वृश्चिक लव राशिफल
रिश्तों में चल रही उलझनें सुलझ सकती हैं। हालांकि, साथी से कोई भी बात छुपाने से बचना होगा क्योंकि, ये छोटी चीजें आपके रिश्ते को फिर से प्रभावित कर सकती है।
धनु लव राशिफल
धनु राशि वालों के लिए समय नया संदेश लेकर आया है। जीवनसाथी के साथ बाहर जाकर जो खुशी मिलेगी वह आपकी उम्मीदों से कहीं ज्यादा हो। लेकिन हां आपको कोई भी वादा बहुत समझदारी से करना होगा।
मकर लव राशिफल
कोई प्रेम प्रस्ताव आ सकता है। सबका साथ बना रहेगा। परिवार वालों के लिए कोई उपहार लेकर आएंगी। रिश्तों की शुरुआत धीमी लेकिन ठोस हो सकती है।
कुंभ लव राशिफल
मन पुरानी बातों को लेकर परेशान रहेगा परंतु आपको सामने वाले की बातों को भी समझना होगा। लेकिन सिंगल लोग ध्यान दें कि किसी से दिल की बात कहने का सही समय है।
मीन लव राशिफल
प्रेम जीवन के लिए आज का दिन मान ठीक-ठाक रहेगा। आप दोनों के रिश्ते का प्यार सबसे खूबसूरत है इस बात का आज एहसास होगा। सोशल मीडिया या दोस्तों के जरिए अच्छा प्रस्ताव मिल सकता है।