
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- टमाटर 80 तो शिमला...
टमाटर 80 तो शिमला मिर्च 120 रु. किलो! बरसात के मौसम में रुलाने लगे सब्जियों के दाम

रांची। बरसात के मौसम का असर अब रसोई के बजट और खाने के स्वाद पर जबरदस्त देखने को मिल रहा है। सब्जियों की कीमतों में जबरदस्त उछाल दर्ज किया गया है। जो सब्जी मुश्किल से 20 से 40 रुपए किलो में बिकती थी, वह अब भारी उछाल के साथ आज 80 से 100 रुपए किलो में बिक रही है। जिसके चलते ग्राहकों ने बाजार से दूरी बना ली है। जिसका असर सब्जी का व्यापार करने वाले दुकानदारों पर भी पड़ रहा है।
2 महीनों तक राहत मिलने की कोई उम्मीद नहीं
जानकारी के मुताबिक अंदाजा लगाया जा रहा है कि, आने वाले 2 महीनों तक राहत मिलने की उम्मीद नहीं है। अगले कुछ महीनों तक दामों का हाल यही रहने वाला है।
कितना बढ़ा सब्जियों का दाम
बता दें कि झारखंड की राजधानी रांची की सब्जी मंडी में टमाटर 80 रुपए तो फूलगोभी और बींस 100 रुपए प्रति किलो के भाव पर है। जिसकी वजह से ये सब्जियां आम लोगों की थाली से दूर होते जा रही है। वहीं, शिमला मिर्च तो आंसू निकाल रही है, उसके भाव 120 रुपए किलो हैं।
दुकानदारों का क्या कहना है?
दुकानदारों का कहना है कि सुबह से वो दुकान सजाकर बैठे हैं लेकिन ग्राहक नदारद हैं। सब्जी बेशक महंगी है लेकिन दुकानदारों का कहना है कि इसमें उनका कोई कुसूर नहीं, उन्हें भी सब्जी महंगे दाम पर मिल रही है। उन्हें पता चला कि किसानों को लगातार बीते 3 महीनों से हो रहे बारिश के कारण नुकसान हुआ है। लिहाजा सामान कम है और डिमांड ज्यादा जिसकी पूर्ति वो नहीं कर पा रहे हैं। सब्जियां खेतो में ही खराब हो गई हैं, जिसकी वजह से दाम आसमान छू रहे हैं।