Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

मकर संक्रांति पर हरिद्वार के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी, कई रूट डायवर्ट, भारी वाहनों की एंट्री पर रोक, जानें कब तक रहेगा लागू..

Aryan
13 Jan 2026 5:43 PM IST
मकर संक्रांति पर हरिद्वार के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी, कई रूट डायवर्ट, भारी वाहनों की एंट्री पर रोक, जानें कब तक रहेगा लागू..
x
आम नागरिकों से अपील की गई है कि घर से निकलने के पूर्व ट्रैफिक प्लान जरूर देख लें, इसके साथ ही निर्धारित मार्गों से जाएं।

हरिद्वार। मकर संक्रांति में स्नान और दान को लेकर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ती है। इसलिए यातायात पर दबाव के मद्देनजर पुलिस ने रूट डायवर्जन प्लान जारी किया है। इसके तहत 14 जनवरी तक शहर में सभी भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाया गया है। आम नागरिकों से अपील की गई है कि घर से निकलने के पूर्व ट्रैफिक प्लान जरूर देख लें, इसके साथ ही निर्धारित मार्गों से जाएं। इस मामले में एसएसपी ने यातायात प्लान का सख्ती से पालन कराने के निर्देश दिए हैं।

यातायात पर बढ़ते दबाव को देखते हुए की गई व्यवस्था

यातायात का दबाव बढ़ने पर भारी वाहनों को बॉर्डर पर ही रोक दिया जाएगा।

यातायात अधिक होने पर देहरादून और ऋषिकेश जाने वाली प्राइवेट बसों को मोहंड मार्ग से भेजा जाएगा।

सामान्य यातायात को गुरुकुल कांगड़ी सर्विस लेन से सिंहद्वार होते हुए शंकराचार्य चौक की ओर भेजा जाएगा।

चंडी चौक पर यातायात दबाव बढ़ने की स्थिति में 4.2 डायवर्जन से वन-वे व्यवस्था लागू की जाएगी।

चीला मार्ग को ऋषिकेश से केवल एक्जिट मार्ग के रूप में उपयोग किया जाएगा।

टोल प्लाजा पर एक्जिट का दबाव बढ़ने पर वाहनों को नहर पटरी मार्ग से निकाला जाएगा।

इन वाहनों का यहां होगा इंतजाम

अत्यधिक दबाव की स्थिति में नारसन, मंगलौर, लक्सर, फेरूपुर, जगजीतपुर होते हुए बैरागी कैंप पार्किंग में भेजे जाएंगे।

बड़े वाहन नजीबाबाद, चिड़ियापुर, श्यामपुर, 4.2 डायवर्जन से गौरीशंकर, नीलधारा पार्किंग में भेजे जाएंगे।

देहरादून, ऋषिकेश से हरिद्वार आने वाले वाहन लालजीवाला, पंतद्वीप, चमगादड़ टापू में पार्क किए जाएंगे।

देहरादून, ऋषिकेश से दिल्ली-मेरठ जाने वाले वाहन नेपाली फार्म, रायवाला, चंडी चौक, एनएच 344 से मेरठ दिल्ली जाएंगे।

नजीबाबाद जाने वाले वाहन नेपाली फार्म, रायवाला, चंडी चौक, चंडी चौकी, श्यामपुर से जाएंगे।

दिल्ली-मेरठ-मुजफ्फरनगर से हरिद्वार आने वाले वाहन अलकनंदा, दीनदयाल, पंतद्वीप, चमगादड़ टापू में पार्क किए जाएंगे।

दिल्ली, पंजाब, हरियाणा से आने वाले सहारनपुर, मंडावर, भगवानपुर, नगलाइमरती, लक्सर, फेरूपुर, जगजीतपुर से बैरागी कैंप आएंगे।

दिल्ली–मेरठ से नजीबाबाद जाने वाले वाहन नारसन, मंगलौर, नगलाइमरती, लक्सर, बालावाली, बिजनौर, नजीबाबाद जाएंगे।

मुरादाबाद, नजीबाबाद से हरिद्वार आने वाले वाहन चंडी चौक पर पहुंचेंगे और दीनदयाल, पंतद्वीप, चमगादड़ टापू पार्किंग खड़े किए जाएंगे।

प्राइवेट बसें इस रास्ते जाएंगी

ऋषिकेश, देहरादून जाने वाली नारसन, मंगलौर, अब्दुल कलाम चौक, मंडावर, मोहंड की तरफ से भेजी जाएंगी।

दिल्ली, पंजाब, हरियाणा से हरिद्वार आने वाली बसें नारसन, मंगलौर, लक्सर, सुल्तानपुर, जगजीतपुर से बैरागी कैंप पार्किंग की ओर जाएंगी।

Next Story