Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

मिर्जापुर के चुनार में दर्दनाक हादसा: कालका मेल ट्रेन की चपेट में आए 6 श्रद्धालुओं की मौत! कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा स्नान करने जा रहे थे

Aryan
5 Nov 2025 11:11 AM IST
मिर्जापुर के चुनार में दर्दनाक हादसा: कालका मेल ट्रेन की चपेट में आए 6 श्रद्धालुओं की मौत! कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा स्नान करने जा रहे थे
x
यात्री गोमो प्रयागराज एक्सप्रेस से उतरकर गलत दिशा से लाइन पार कर रहे थे

मिर्जापुर। उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले से आज यानी बुधवार को दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। मिर्जापुर जिले के रेलवे स्टेशन चुनार पर बुधवार की सुबह ट्रेन से उतरने के बाद लाइन पार करते समय कालका मेल की चपेट में आने से 6 लोगों की मौत हो गई। बता दें कि इस हादसे में शव का पूरी तरह से परखच्चा उड़ गया। जीआरपी और आरपीएफ की टीम ने घटना स्थल पर पहुंचकर शवों को रेलवे लाइन से हटवाया। उसके बाद शिनाख्त कराया गया।

कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा स्नान करने जा रहे थे

दरअसल रेलवे स्टेशन चुनार पर यात्री गोमो प्रयागराज एक्सप्रेस से उतरकर गलत दिशा से लाइन पार कर रहे थे। उसी वक्त प्लेटफॉर्म नंबर तीन से गुजर रही कालका मेल की चपेट में आ गए। बता दें कि सभी यात्री कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा स्नान करने के लिए जा रहे थे।

शवों की शिनाख्त की गई

हादसे के बाद शवों को रेलवे लाइन से हटाकर शिनाख्त कराया गया। इसमें सविता (28) पत्नी राजकुमार निवासी कमरिया थाना राजगढ़, साधना (16) पुत्री विजय शंकर बिंद, शिव कुमारी (12) पुत्री विजय शंकर, अप्पू देवी (20) पुत्री श्याम प्रसाद, सुशीला देवी (60) पत्नी स्व. मोतीलाल निवासी महुआरी थाना पड़री, कलावती देवी (50) पत्नी जनार्दन यादव निवासी बसवा थाना कर्मा सोनभद्र के शवों की शिनाख्त हुई है।

गौरतलब है कि अब तक छह लोगों के ट्रेन से कटकर मौत होने की पुष्टि हुई है। लेकिन मौत की आंकड़ो में वृद्धि हो सकती है। वहीं मौके पर एएसपी आपरेशन मनीष कुमार मिश्रा पहूंच चुके हैं।

Next Story