Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

धर्मशाला में दर्दनाक हादसा, खाई में जा गिरी गाड़ी- चार लोगों की मौत...

Aryan
15 Aug 2025 12:14 PM IST
धर्मशाला में दर्दनाक हादसा, खाई में जा गिरी गाड़ी- चार लोगों की मौत...
x
कुछ ही देर में पुलिस टीम भी मौके पर पहुंच गई

धर्मशाला। धर्मशाला के योल पुलिस चौकी में पड़ने वाला जदरांगल के समीप इक्कू खड्ढ मोड़ पर सवारी सहित वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई गिर गया। भीषण हादसे की वजह से वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई।

घटनास्थल पर पुलिस की टीम पहुंची

सूचना मिलने पर थोड़ी देर में पुलिस टीम भी घटनास्थल पर पहुंच गई। हादसे के बाद इलाके के आसपास के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे एवं राहत व बचाव कार्य शुरू किया। कुछ ही देर में पुलिस टीम भी मौके पर पहुंच गई।

वाहन में 25 यात्री थे

पुलिस के मुताबिक, वाहन में 20 से 25 यात्री सवार थे। पंजाब के मोगा जिले की गाड़ी थी। हादसे में एक महिला की मौत घटनास्थल पर ही हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल व्यक्तियों ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया। मृतकों में दो महिलाएं एवं दो पुरुष शामिल हैं।

सदर थाना पुलिस धर्मशाला के प्रभारी नारायण सिंह ने जानकारी दी

सदर थाना पुलिस धर्मशाला के प्रभारी नारायण सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि सभी घायलों को डा. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज के टांडा में भर्ती किया गया है। जिनमें से कुछ यात्रियों की हालत नाजुक है। डॉक्टरों की टीम द्वारा घायलों का इलाज जारी है। जानकारी के मुताबिक, वाहन चालक का नियंत्रण खो गया जिस वजह से ये हादसा हुआ है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है, आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।


Next Story