Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

यूपी में दर्दनाक सड़क हादसा: गंगा एक्सप्रेस-वे पर पिकअप ने कार को मारी टक्कर, तीन बच्चों समेत छह की मौत

DeskNoida
28 Nov 2025 3:00 AM IST
यूपी में दर्दनाक सड़क हादसा: गंगा एक्सप्रेस-वे पर पिकअप ने कार को मारी टक्कर, तीन बच्चों समेत छह की मौत
x
निर्माणाधीन गंगा एक्सप्रेस-वे पर सब्जी से लदी तेज रफ्तार पिकअप और कार की आमने-सामने भिड़ंत में एक ही परिवार के छह लोगों की मौत हो गई, जिनमें तीन बच्चे और तीन महिलाएं शामिल हैं।

उत्तर प्रदेश के संभल जिले में गुरुवार की शाम एक ऐसा दर्दनाक हादसा हुआ जिसने पूरे क्षेत्र को शोक में डुबो दिया। निर्माणाधीन गंगा एक्सप्रेस-वे पर सब्जी से लदी तेज रफ्तार पिकअप और कार की आमने-सामने भिड़ंत में एक ही परिवार के छह लोगों की मौत हो गई, जिनमें तीन बच्चे और तीन महिलाएं शामिल हैं। हादसा इतना भयानक था कि दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए और चीख-पुकार से माहौल गूंज उठा।

स्थानीय लोगों ने तत्काल राहत और बचाव कार्य शुरू किया। ग्रामीणों ने जान जोखिम में डालकर वाहनों के बीच फंसे लोगों को लोहे के औजारों से कार को काटकर बाहर निकाला। पुलिस और एम्बुलेंस मौके पर पहुंची और घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने छह लोगों को मृत घोषित कर दिया। गंभीर रूप से घायल पिता और पुत्र को हायर सेंटर रेफर किया गया है। हादसे की सूचना मिलते ही डीएम डॉ. राजेंद्र पैंसिया और एएसपी कुलदीप सिंह भी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली।

नामकरण से लौटते वक्त टूटा परिवार का सपना

यह परिवार खुशी के माहौल से वापस लौट रहा था, लेकिन किस्मत ने राह में मौत बिछा रखी थी। बहजोई थाना क्षेत्र के गांव बिसारू मूल निवासी रोहित खड़गवंशी पिछले 20 वर्षों से अपने परिवार के साथ अमरोहा जिले के आदमपुर में रहता है। गुरुवार को रोहित अपने छोटे भाई डेविड के बेटे के नामकरण संस्कार में शामिल होने गांव बिसारू गया था।

रोहित के साथ उसकी पत्नी रेनू, बेटी रिया, बेटे भास्कर और जय भी थे। इसके अलावा छोटे भाई सुनील की पत्नी गीता और बहन देववती पत्नी सत्यपाल भी साथ थीं। कार्यक्रम समाप्त होने के बाद सभी आदमपुर लौट रहे थे। इस दौरान चन्दौसी निवासी रोहित का भांजा कपिल भी कार में सवार हो गया। जल्दी घर पहुंचने की चाह में कार निर्माणाधीन गंगा एक्सप्रेस-वे की ओर बढ़ गई। किसी को अंदाजा नहीं था कि कुछ ही पलों में खुशी मातम में बदल जाएगी।

तेज रफ्तार बनी काल, पिकअप और कार की जोरदार भिड़ंत

हादसा हयातनगर थाना क्षेत्र के रसूलपुर धतरा गांव के पास हुआ। खिरनी की तरफ से आ रही तेज रफ्तार सब्जी लदी पिकअप ने कार को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों वाहन चकनाचूर हो गए। कार में सवार लोग उसमें बुरी तरह फंस गए। ग्रामीण मौके पर पहुंचे और लोहे के सरिए व औजारों की मदद से कार को काटकर घायलों को बाहर निकाला।

डॉक्टरों ने रेनू (31), देववती (34), गीता (32), भास्कर (13), रिया (11) और कपिल (12) को मृत घोषित कर दिया। पिता रोहित और उनका बेटा जय गंभीर रूप से घायल हैं। घर में मातम का माहौल है। बिसारू और आदमपुर गांव सदमे में हैं, जहां हर चेहरे पर शोक और अविश्वास साफ झलक रहा है।

प्रशासन ने जांच के निर्देश दिए

एएसपी कुलदीप सिंह का कहना है कि दोनों वाहन तेज रफ्तार से एक ही दिशा में जा रहे थे, जिसके कारण हादसा हुआ। पुलिस अब यह जांच कर रही है कि क्या सड़क निर्माणाधीन होने के कारण उचित संकेतक और सुरक्षा उपाय मौजूद थे या नहीं। प्रशासन ने मृतकों के परिजनों को हरसंभव सहायता देने का भरोसा दिया है।

गंगा एक्सप्रेस-वे पर यह हादसा सड़क सुरक्षा व्यवस्थाओं पर गंभीर सवाल खड़े करता है। क्या रफ्तार का जुनून फिर से कई जिंदगियों पर भारी पड़ा? या यह सिस्टम की लापरवाही का नतीजा है? जांच के नतीजे इन सवालों का जवाब देंगे, लेकिन फिलहाल एक परिवार हमेशा के लिए बिखर चुका है।

Next Story