
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- हैदराबाद-बेंगलुरु...
हैदराबाद-बेंगलुरु हाईवे पर दर्दनाक हादसा! बाइक से टक्कर के बाद बस में लगी आग, अब तक 20 लोगों की मौत

हैदराबाद। हैदराबाद-बेंगलुरु हाईवे पर आज एक दर्दनाक हादसा हो गया। दरअसल कर्नूल जिले के कल्लूर मंडल के चिन्णाटेकपुर इलाके में एक बस में भीषण आग लग गई, जिससे 20 लोगों की मौत हो गई। फिलहाल आग पर अब काबू पा लिया गया है।
हादसे की वजह से कितने लोगों की गई जान
इस बस हादसे की वजह से 20 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। एसपी विक्रांत पाटिल ने कहा कि हादसे में 20 से ज्यादा लोगों ने जान गंवाई है। जिन लोगों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, उनका इलाज चल रहा है।
कैसे हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार, बस में लगभग 40 लोग सवार थे जब मोटरसाइकिल बस से टकरा गई और उसका ईंधन कैप खुला होने के कारण बस के नीचे घिसट गई, जिससे आग लग गई। कुरनूल रेंज के डीआईजीकोया प्रवीण ने पीटीआई को बताया कि लगभग 19 यात्री, दो बच्चे और दो चालक इस दुर्घटना में बाल-बाल बच गए।
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री ने जताया दुख
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने हादसे को लेकर दुख जाहिर करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट शेयर की है। उन्होंने लिखा, ''कर्नूल जिले के चिन्नेटेकूर गांव के पास हुए भीषण बस एक्सीडेंट के बारे में जानकर स्तब्ध हूं, जिन परिवारों ने अपने करीबियों को खोया है, उनके प्रति मेरी संवेदनाएं हैं। घायलों और प्रभावित परिवारों को सरकार की ओर से हर संभव मदद की जाएगी''।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने किया पोस्ट
घटना को लेकर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दुखा जताया है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट किया कि आंध्र प्रदेश के कुरनूल में बस में आग लगने की दुखद घटना में हुई जान-माल की हानि अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है। मैं शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करती हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं।




