Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

पंजाब में रेल हादसा! बिहार जाने वाली गरीब रथ एक्सप्रेस में लगी भीषण आग, महिला झुलसी, देखें वीडियो

Anjali Tyagi
18 Oct 2025 10:31 AM IST
पंजाब में रेल हादसा! बिहार जाने वाली गरीब रथ एक्सप्रेस में लगी भीषण आग, महिला झुलसी, देखें वीडियो
x
जानकारी के मुताबिक अमृतसर-सहरसा गरीब रथ एक्सप्रेस के एक कोच में सुबह अचानक आग लग गई।

फतेहगढ़। पंजाब के सरहिंद स्टेशन में एक रेल हादसा हो गया। जानकारी के मुताबिक अमृतसर-सहरसा गरीब रथ एक्सप्रेस के एक कोच में सुबह अचानक आग लग गई। रेलवे और दमकल विभाग की तत्परता से बाकी सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया। हालांकि इस घटना में एक महिला यात्री झुलस गई।


क्यों हुआ हादसा

जानकारी के मुताबिक यह आग शॉर्ट सर्किट से लगी हुई बताई जा रही है। बता दे कि प्रभावित डिब्बे इलेक्ट्रिक पैनल वाले डिब्बे के बगल में थे। ट्रेन का एसी डिब्बा (G19, 223125/C) बुरी तरह प्रभावित हुआ, जबकि 2 अन्य डिब्बों को भी नुकसान पहुंचा। उन्हें ट्रेन के बाकी हिस्सों से अलग कर दिया गया। अभी तक किसी केघायल या मौत होने की सूचना नहीं है। हालांकि, ट्रेन से सामान निकालते समय एक महिला झुलस गई है। उसे इलाज के लिए सिविल अस्पताल फतेहगढ़ साहिब भेजा गया है।

इंडियन रेलवे ने क्या कहा?

भारतीय रेलवे ने इस हादसे के बारे में X (पूर्व में ट्विटर) पर जानकारी देते हुए लिखा कि ट्रेन संख्या 12204 (अमृतसर-सहरसा) के एक कोच में आज सुबह (सुबह 7:30 बजे) सरहिंद स्टेशन पर आग लग गई। रेलवे कर्मचारियों ने तुरंत सभी यात्रियों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया और आग बुझा दी। किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। प्रभावित कोच को अलग कर दिया गया है। आग लगने के कारणों की जांच जारी है।

Next Story