Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

तृप्ति डिमरी आने वाले समय में इन फिल्मों से मचाएंगी धमाल! इस लीजेंड्री एक्ट्रेस की भूमिया में आएंगी नजर

Shilpi Narayan
5 Jan 2026 1:20 AM IST
तृप्ति डिमरी आने वाले समय में इन फिल्मों से मचाएंगी धमाल! इस लीजेंड्री एक्ट्रेस की भूमिया में आएंगी नजर
x

मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी अपनी शानदार ऐक्टिंग से बहुत कम समय में अलग पहचान बनाई है। अब कई एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम कर चुकी है। दरअसल आने वाले समय में कई शानदार फिल्मों में दिखाई देंगी। एक्ट्रेस के पास बॉलीवुड से लेकर साउथ और ओटीटी प्रोजेक्ट्स तक लाइनअप हैं।


इन फिल्मों में एक्ट्रेस बड़े स्टार्स के साथ स्क्रीन शेयर करने वाली हैं। इतना ही नहीं, तृप्ति डिमरी एक लीजेंड्री अदाकारा की बायोपिक की भी तैयारी कर रही हैं। ऐसे में साफ है कि तृप्ति बॉक्स ऑफिस पर बड़ा धमाका कर सकती हैं।


ओ रोमियो-तृप्ति डिमरी फिल्म 'ओ रोमियो' में शाहिद कपूर के साथ रोमांस करती नजर आएंगी। इस रोमांटिक फिल्म को विशाल भारद्वाज बना रहे हैं जो 13 फरवरी 2026 को रिलीज होने वाली है। 'ओ रोमियो' में दिशा पाटनी, नाना पाटेकर और विक्रांत मैसी जैसे कलाकार भी अहम रोल में दिखाई देंगे।


स्पिरिट- दीपिका पादुकोण के फिल्म 'स्पिरिट' से निकलने के बाद तृप्ति ने उनकी जगह ली है। 'स्पिरिट' में तृप्ति साउथ स्टार प्रभास के साथ इश्क फरमाने वाली हैं। फिल्म से उनका फर्स्ट लुक भी सामने आ गया है, हालांकि अभी रिलीज डेट से पर्दा नहीं उठा है।


मां बहन-रिपोर्ट्स की मानें तो तृप्ति डिमरी ओटीटी प्रोजेक्ट 'मां-बहन' का भी हिस्सा हैं। ये एक कॉमेडी-ड्रामा होगी जो साल 2026 में ही ओटीटी पर दस्तक दे सकती है। इस फिल्म में तृप्ति डिमरी माधुरी दीक्षित के साथ स्क्रीन शेयर करती दिखाई देंगी।


परवीन बाबी की बायोपिक-तृप्ति डिमरी लीजेंड्री एक्ट्रेस परवीन बाबी की बायोपिक में लीड रोल अदा करने वाली हैं। मीडिया रिपोर्ट के मानें तो इसे नेटफ्लिक्स के लिए एक लिमिटेड एडिशन सीरीज के रूप में बनाया जा रहा है। इस सीरीज को शोनाली बोस डायरेक्ट कर रही हैं जिसकी शूटिंग मार्च 2026 में शुरू हो सकती है।

Next Story