
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- Arunachal Pradesh...
Arunachal Pradesh Accident: मजदूरों को ले जा रहा ट्रक गहरी खाई में गिरा, 17 लोगों की जान जाने की आशंका

ईटानगर। अरुणाचल प्रदेश के अंजाव जिले में एक दर्दनाक हादसा हो गया है। दरअसल भारत-चीन सीमा के पास 21 मजदूरों से भरा एक ट्रक संतुलन खोते हुए गहरी खाई में जा गिरा। इस हादसे में 17 लोगों की मौत की आशंका है।
जिला प्रशासन ने राहत कार्य के लिए भेजी टीम
वहीं, जिला प्रशासन ने हादसे की गंभीरता को देखते हुए तुरंत राहत और बचाव टीमें भेज दी हैं।
डिप्टी कमिश्नर ने की पुष्टि
अंजाव जिले के डिप्टी कमिश्नर ने इस बात की पुष्टि की कि हादसा बेहद खतरनाक था। जानकारी के अनुसार, यह हादसा पहाड़ी मोड़ पर हुआ। उन्होंने कहा कि सड़क बहुत संकरी है और कई हिस्सों में ढलान अधिक तेज है। इस इलाके में बॉर्डर रोड का निर्माण हो रहा है, जिसके लिए मजदूर जा रहे थे।
गहरी खाई की वजह से आई मुश्किल
इस हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने सबसे पहले मौके पर पहुंचकर मदद की। उसके बाद पुलिस, जिला प्रशासन, आपदा प्रबंधन और सेना की टीमों ने रेस्क्यू शुरू किया। बता दें कि खाई अधिक गहरी होने की वजह से राहत कार्य में मुश्किल हो रही है। कई मजदूर खाई में नीचे फंसे हैं जिन तक पहुंचने में समय लग रहा है।
घटना की होगी जांच
अधिकारियों के मुताबिक, घटना की जांच की जाएगी जिससे यह पता चले कि ट्रक तेज रफ्तार में था या सड़क की हालत की वजह से यह हादसा हुआ। वहीं, प्रशासन ने परिवारों से संपर्क भी शुरू कर दिया है और उन्हें पूरी सहायता करने भरोसा दिया है।




