Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

ट्रंप ने फिर दी Apple को चेतावनी! अमेरिका को छोड़कर भारत या अन्य किसी देश में बनाए iPhone तो लगेगा इतना टैरिफ

Divyanshi
23 May 2025 6:54 PM IST
ट्रंप ने फिर दी Apple को चेतावनी! अमेरिका को छोड़कर भारत या अन्य किसी देश में बनाए iPhone तो लगेगा इतना टैरिफ
x
ट्रंप के इस फैसले के बाद अमेरिकी बाजार में iPhone की कीमतें बढ़ने की संभावना है

नई दिल्ली। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर एप्पल को धमकी दी है। ट्रंप ने शुक्रवार को धमकी देते हुए कहा कि एप्पल को अमेरिका में ही आईफोन का निर्माण करना होगा। अगर वह अमेरिका से बाहर भारत या अन्य किसी देश में ऐसा करेंगे तो एप्पल को इसका भुगतान करना पड़ेगा। ट्रंप ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए ऐसा कहा है।

एप्पल को देना होगा इतना टैरिफ

राष्ट्रपति ट्रंप ने ट्रुथ सोशल एप पर लिखा, “मैंने बहुत पहले ही एप्पल के टिम कुक को सूचित कर दिया था कि मुझे उम्मीद है कि संयुक्त राज्य अमेरिका में बेचे जाने वाले उनके iPhone का निर्माण संयुक्त राज्य अमेरिका में ही किया जाएगा, न कि भारत में या किसी अन्य स्थान पर। यदि ऐसा नहीं है, तो एप्पल को अमेरिका को कम से कम 25% टैरिफ का भुगतान करना होगा। इस मामले पर ध्यान देने के लिए आपका धन्यवाद!”

बढ़ सकती हैं iPhone की कीमतें

एप्पल अमेरिका की एक प्रमुख टेक्नोलॉजी कंपनी है और राष्ट्रपति ट्रंप के इस ऐलान से कंपनी को भारी नुकसान हो सकता है। बता दें कि ट्रंप के इस फैसले के बाद अमेरिकी बाजार में iPhone की कीमतें बढ़ने की संभावना है। साथ ही कंपनी की सेल पर भी असर पड़ सकता है।

पहले भी दिया था ये बयान

बीते दिनों जब ट्रंप ने चीन और भारत पर टैरिफ लगाने का ऐलान किया था, तो उस वक्त एप्पल ने अचानक से बहुत से iPhone अमेरिका भेजे थे। ये सभी iPhone चीन और भारत में बने थे, जिसे कंपनी ने हवाई जहाज से अमेरिका मंगवाए थे। हालांकि, उस वक्त ट्रंप ने टैरिफ लागू होने की तारीखों को आगे बढ़ा दिया था। बता दें कि ट्रंप पहले भी ऐसा बयान दे चुके हैं। ट्रंप ने हाल ही में कहा था कि उन्होंने टिम कुक से बात की है और उन्हें भारत में iPhone मैन्युफैक्चर करने से मना किया है।

Next Story