
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- ट्रंप ने किया गाजा पीस...
ट्रंप ने किया गाजा पीस प्लान का ऐलान! इजरायली बंधकों की रिहाई पर पीएम मोदी ने कर डाली तारीफ

नई दिल्ली। हमास ने डोनाल्ड ट्रंप की धमकी के आगे घुटने टेक दिए हैं। दरअसल ट्रंप ने गाजा के लिए पीस प्लान का ऐलान किया है। इसके तहत हमास सभी इजरायली बंधकों को रिहा करेगा। जिसके लिए हमास भी इसके लिए तैयार हो गया है। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्रंप के प्रयास का खुलकर समर्थन किया है। साथ ही उनकी तारीफ भी की है।
पीएम मोदी ने की ट्रंप की तारीफ
पीएम मोदी ने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में कहा है कि गाजा में शांति प्रयासों में निर्णायक प्रगति के बीच हम राष्ट्रपति ट्रंप के नेतृत्व का स्वागत करते हैं। बंधकों की रिहाई के संकेत एक महत्वपूर्ण कदम हैं। भारत स्थायी और न्यायसंगत शांति की दिशा में सभी प्रयासों का दृढ़ता से समर्थन करता रहेगा।
सभी बंधकों की होगी रिहाई
ट्रंप की धमकी के बाद हमास ने ऐलान कर दिया कि वह शांति समझौते के लिए तैयार है। हमास ने कहा कि वह सभी इजरायली बंधकों अपने पास से रिहा कर देगा, चाहे वह जीवित हों या फिर मर चुके हों।
ट्रंप के आगे झुका हमास
बता दें कि ट्रंप की धमकी के बाद झुकना पड़ा। ट्रंप ने अपनी धमकी में कहा है कि अगर हमास ने रविवार शाम 6 बजे तक इजरायल के साथ शांति समझौता नहीं किया तो सब कुछ बिगड़ जाएगा। जिसेक बाद हमास ने यह फैसला लिया।