Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

ट्रंप ने PM मोदी को दिया न्योता! गाजा के बोर्ड ऑफ पीस में शामिल होगा भारत, जानें भारत के अलावा किन देशों को भेजा निमंत्रण

Shilpi Narayan
18 Jan 2026 10:20 PM IST
ट्रंप ने PM मोदी को दिया न्योता! गाजा के बोर्ड ऑफ पीस में शामिल होगा भारत, जानें भारत के अलावा किन देशों को भेजा निमंत्रण
x

नई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गाजा के लिए बनाए गए अंतरराष्ट्रीय संगठन ‘बोर्ड ऑफ पीस’ में शामिल होने का न्योता दिया है। इस बोर्ड का उद्देश्य गाजा में शांति, पुनर्निर्माण और नई शासन व्यवस्था को आगे बढ़ाना है। यह बोर्ड 15 जनवरी को ट्रंप की 20 बिंदुओं वाली शांति योजना के दूसरे चरण के तहत घोषित किया गया था।

बोर्ड का काम गाजा को हथियारों से मुक्त करना

बता दें कि बोर्ड का मुख्य काम गाजा को हथियारों से मुक्त करना, वहां मानवीय सहायता पहुंचाना, तबाह हो चुके बुनियादी ढांचे का फिर से खड़ा करना और एक तकनीकी फिलिस्तीनी प्रशासन की स्थापना करना है। इस प्रशासन की निगरानी NCAG (नेशनल कमेटी फॉर द एडमिनिस्ट्रेशन ऑफ गाजा) करेगी, जिसकी अगुआई पूर्व फिलिस्तीनी अधिकारी अली शाथ कर रहे हैं।

इन नेताओं को मिला न्योता

ट्रंप ने गाजा बोर्ड ऑफ पीस के लिए दुनिया के कई नेताओं को न्योता भेजा है। अर्जेंटीना के राष्ट्रपति जेवियर मिलेई ने इसे सार्वजनिक रूप से स्वीकार करते हुए इसे सम्मान बताया है। कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी, तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोआन और मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फत्ताह अल-सीसी को भी निमंत्रण भेजा गया है। पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने कहा है कि PM शहबाज को भी न्योता मिला है। इस हफ्ते होने वाले वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम में भी गाजा के बोर्ड ऑफ पीस पर खास चर्चा होने की उम्मीद है।

अब तक का सबसे महान और प्रतिष्ठित बोर्ड

ट्रंप ने कहा कि यह अब तक का सबसे महान और प्रतिष्ठित बोर्ड है। बोर्ड के फाउंडर एग्जीक्यूटिव कमेटी में अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो, ब्रिटेन के पूर्व PM टोनी ब्लेयर, ट्रंप के दामाद और सलाहकार जेरेड कुशनर, ट्रंप के विशेष दूत स्टीव विटकॉफ, वर्ल्ड बैंक के अध्यक्ष अजय बंगा, अरबपति कारोबारी मार्क रोवन और सलाहकार रॉबर्ट गैब्रियल शामिल हैं।

Next Story