
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- ट्रंप बोले – यूक्रेन...
ट्रंप बोले – यूक्रेन को हथियार देने से पहले देखेंगे उनका इस्तेमाल, रूस ने दी सख्त चेतावनी

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि उनकी सरकार यूक्रेन को नई मिसाइलें देने से पहले यह जानना चाहती है कि उनका इस्तेमाल कैसे किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अमेरिका यूक्रेन का समर्थन जारी रखेगा, लेकिन हर कदम सावधानी से उठाया जाएगा ताकि युद्ध और न बढ़े।
ट्रंप ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में कहा, “हम यूक्रेन की मदद करना चाहते हैं, लेकिन हमें यह भी देखना होगा कि इन हथियारों का इस्तेमाल जिम्मेदारी से हो।”
ट्रंप के इस बयान के बाद रूस की तरफ से सख्त प्रतिक्रिया आई है। रूसी विदेश मंत्रालय ने चेतावनी दी है कि अगर अमेरिका यूक्रेन को लंबी दूरी की टॉमहॉक मिसाइलें देता है, तो इसे सीधा युद्ध भड़काने की कोशिश माना जाएगा। रूस ने कहा कि इस कदम से “गंभीर परिणाम” हो सकते हैं।
वहीं, यूक्रेन ने ट्रंप की नीतियों को सकारात्मक बताया है। राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने कहा कि वे ट्रंप के साथ मिलकर युद्ध को खत्म करने के लिए बातचीत करने को तैयार हैं। उन्होंने यहां तक कहा कि अगर ट्रंप इस संघर्ष को खत्म करने में मदद करते हैं, तो यूक्रेन उन्हें नोबेल शांति पुरस्कार के लिए नामित करेगा।
दूसरी ओर, अमेरिकी फर्स्ट लेडी मेलानिया ट्रंप ने दावा किया है कि उन्होंने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ बातचीत कर अब तक 8 यूक्रेनी बच्चों को उनके परिवारों से मिलवाने में मदद की है। उन्होंने इसे “मानवीय प्रयास” बताया है।
अंतरराष्ट्रीय मामलों के विशेषज्ञों का कहना है कि ट्रंप यूक्रेन नीति को “संतुलन” के साथ चला रहे हैं — वे रूस से टकराव नहीं चाहते, लेकिन यूक्रेन की मदद जारी रखना भी चाहते हैं। उनका मकसद युद्ध को जल्द से जल्द बातचीत के ज़रिए खत्म कराना है।
वर्तमान में युद्ध की स्थिति स्थिर नहीं है, लेकिन अमेरिका और नाटो दोनों ही देशों पर सीज़फायर (युद्धविराम) के लिए दबाव बढ़ा रहे हैं। ट्रंप ने कहा कि उनकी सरकार “राजनयिक और मानवीय” दोनों रास्तों से शांति लाने की कोशिश कर रही है।