Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

ट्रंप ने बदला भारत पर रुख, पूर्व राजनयिक बोले– अब महसूस हो रहा है गलती का एहसास

DeskNoida
7 Sept 2025 10:28 PM IST
ट्रंप ने बदला भारत पर रुख, पूर्व राजनयिक बोले– अब महसूस हो रहा है गलती का एहसास
x
पूर्व भारतीय राजनयिक केपी फेबियन (KP Fabian) ने रविवार को कहा कि ट्रंप अब समझने लगे हैं कि भारत पर अतिरिक्त 25% शुल्क लगाने और अन्य प्रतिबंधों की धमकी देकर उन्होंने सही रास्ता नहीं अपनाया था।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) का हालिया बयान भारत के प्रति उनके बदले हुए रुख की ओर इशारा करता है। पूर्व भारतीय राजनयिक केपी फेबियन (KP Fabian) ने रविवार को कहा कि ट्रंप अब समझने लगे हैं कि भारत पर अतिरिक्त 25% शुल्क लगाने और अन्य प्रतिबंधों की धमकी देकर उन्होंने सही रास्ता नहीं अपनाया था।

ट्रंप का बदला सुर

कुछ दिन पहले तक भारत पर ऊंचे शुल्क लगाने और रूसी तेल खरीदने जैसे आरोप लगाने वाले ट्रंप ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को “मित्र” बताया और कहा कि भारत-अमेरिका के रिश्ते “बहुत खास” हैं।

ट्रंप ने कहा, “मोदी एक शानदार प्रधानमंत्री हैं, मैं हमेशा उनका मित्र रहूंगा। भारत और अमेरिका के बीच विशेष संबंध हैं और चिंता की कोई बात नहीं है।”

पूर्व राजनयिक की टिप्पणी

फेबियन ने कहा कि ट्रंप द्वारा लगाए गए अमेरिकी टैरिफ का कोई ठोस आधार नहीं था। उनका मानना था कि भारत दबाव में झुक जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

उन्होंने कहा, “ट्रंप ने सोचा था कि भारत धमकी से झुक जाएगा, लेकिन अब उन्हें महसूस हो रहा है कि उनकी सोच गलत थी। भारत एक सभ्यतागत राष्ट्र है और किसी देश का अनुयायी नहीं बन सकता।”

भारत का रुख

फेबियन ने स्पष्ट किया कि भारत व्यापार और मित्रवत संबंधों के लिए हमेशा तैयार है, लेकिन किसी भी तरह का दबाव या एकतरफा फैसला स्वीकार नहीं करेगा।

उन्होंने कहा, “भारत सबके साथ दोस्ती चाहता है और व्यापार करना चाहता है, लेकिन वह किसी का आदेश नहीं मानेगा।”

मोदी की प्रतिक्रिया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्रंप की सकारात्मक टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि भारत-अमेरिका संबंध व्यापक और वैश्विक साझेदारी पर आधारित हैं।

मोदी ने कहा, “राष्ट्रपति ट्रंप की भावनाओं और सकारात्मक आकलन की मैं गहराई से सराहना करता हूं और उसका पूरा समर्थन करता हूं। भारत और अमेरिका का संबंध सकारात्मक और आगे बढ़ने वाला है।”

पृष्ठभूमि

यह पहला अवसर है जब 17 जून की टेलीफोन वार्ता के बाद दोनों नेताओं ने सार्वजनिक रूप से रिश्तों पर अपने विचार रखे।

गौरतलब है कि ट्रंप ने 27 अगस्त को भारत पर अतिरिक्त 25% शुल्क लगाया था, जिससे शुल्क दर 50% तक पहुंच गई थी।

Next Story