
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- ट्रंप टैरिफ का असर:...
ट्रंप टैरिफ का असर: सिर्फ भारत ही नहीं, अमेरिका की अर्थव्यवस्था पर भी पड़ेगा प्रभाव – SBI की रिपोर्ट

अमेरिका द्वारा भारत से होने वाले निर्यात पर 50% टैरिफ (Trump Tariffs) लगाने का फैसला न सिर्फ भारत बल्कि खुद अमेरिका की अर्थव्यवस्था पर भी असर डालेगा। यह चेतावनी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने अपनी हालिया रिपोर्ट में दी है।
अमेरिका ने भारत के करीब 45 अरब डॉलर के निर्यात पर 50% टैरिफ लगाया है। इससे खासतौर पर टेक्सटाइल, जेम्स और ज्वैलरी सेक्टर पर दबाव पड़ सकता है।
रिपोर्ट में पांच बड़ी बातें सामने आई हैं—
1. अमेरिकी अर्थव्यवस्था पर असर
डोनाल्ड ट्रंप ने यह टैरिफ भारत को रूस से तेल खरीदने पर "सज़ा" देने के लिए लगाया, लेकिन इसका नुकसान अमेरिका को भी होगा।
• अमेरिकी GDP पर 40-50 बेसिस प्वाइंट तक गिरावट आने का अनुमान है।
• साथ ही, अमेरिकी कंपनियों के लिए उत्पादन लागत बढ़ जाएगी।
2. महंगाई रहेगी ज्यादा
• टैरिफ के कारण अमेरिका में इनपुट कॉस्ट (कच्चे माल की लागत) बढ़ेगी।
• डॉलर कमजोर होने और नए टैरिफ के कारण महंगाई दबाव बढ़ेगा।
• SBI का अनुमान है कि अमेरिका में महंगाई दर 2026 तक फेडरल रिजर्व के 2% लक्ष्य से ऊपर बनी रहेगी।
3. भारत के लिए सबसे खराब स्थिति
अगर पूरा 45 अरब डॉलर का निर्यात 50% टैरिफ से प्रभावित होता है, तो भारत का अमेरिका के साथ व्यापार अधिशेष (Trade Surplus) घाटे (Deficit) में बदल सकता है।
हालांकि, SBI का मानना है कि व्यापार वार्ताएं स्थिति को संभाल सकती हैं और भारत का निर्यात फिर से बेहतर हो सकता है।
4. कौन से सेक्टर नहीं होंगे प्रभावित?
कुछ सेक्टर ट्रंप टैरिफ से लगभग सुरक्षित रहेंगे। इनमें शामिल हैं:
• फार्मा (Pharmaceuticals)
• स्मार्टफोन
• स्टील
इन पर छूट, पहले से मौजूद टैरिफ संरचना और अमेरिकी बाजार की घरेलू मांग का असर होगा।
5. किन सेक्टरों को सबसे ज्यादा झटका?
SBI रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिका में कुछ इंडस्ट्रीज पर टैरिफ का गहरा असर पड़ेगा, क्योंकि वे भारत के आयात पर ज्यादा निर्भर हैं:
• इलेक्ट्रॉनिक्स
• ऑटोमोबाइल्स
• कंज़्यूमर ड्यूरेबल्स (टीवी, वॉशिंग मशीन जैसे सामान)
कुल मिलाकर, ट्रंप के इस फैसले से जहां भारत को व्यापारिक नुकसान हो सकता है, वहीं अमेरिका को भी GDP और महंगाई के मोर्चे पर भारी दबाव झेलना पड़ सकता है।