Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

ट्रंप ने ईरान से कारोबार करने वाले देशों को दी 25 प्रतिशत अतिरिक्त टैरिफ लगाने की धमकी, जानें भारत पर कितना होगा असर

Shilpi Narayan
13 Jan 2026 10:41 AM IST
ट्रंप ने ईरान से कारोबार करने वाले देशों को दी 25 प्रतिशत अतिरिक्त टैरिफ लगाने की धमकी, जानें भारत पर कितना होगा असर
x

नई दिल्ली। वेनेजुएला पर हमले के बाद से ही अब ट्रंप की निगाहें ईरान पर है। दरअसल, ट्रंप ने अब नई चेतावनी जारी की है। उनका कहना है कि जो भी देश ईरान के साथ कारोबार करेगा उन देशों पर 25 प्रतिशत अतिरिक्त टैरिफ लगाया जाएगा। ट्रंप का कहना है कि जो भी देश ईरान से सामान खरीदेगा, उसे अमेरिकी व्यापार पर अतिरिक्त 25 प्रतिशत का टैरिफ चुकाना होगा।

ट्रंप की धमकी

ट्रंप के इस बयान से कई देशों का व्यापार प्रभावित होने की संभावना है। खासकर भारत चीन और संयुक्त अरब अमीरात (UAE) को इसका नुकसान उठाना पड़ सकता है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए कहा, "जो भी देश ईरान से व्यापार करेगा, उस देश को तत्काल प्रभाव से अमेरिको को 25 प्रतिशत का टैरिफ देना होगा। ये अंतिम और निर्णायक फैसला है।

किन देशों पर होगा असर?

बता दें कि चीन, तुर्किए, भारत, UAE, पाकिस्तान और अर्मेनिया ईरान के सबसे बड़े व्यापारिक साझेदार हैं। रूस से तेल खरीदने का हवाला देते हुए अमेरिका ने भारत पर पहले से ही 50 प्रतिशत का टैरिफ लगाया है। ऐसे में अगर ईरान से आयात पर भी टैरिफ लगता है, तो भारत को 75 प्रतिशत का टैरिफ देना पड़ सकता है।

भारत-ईरान व्यापार

आंकड़ों के अनुसार, भारत और ईरान के बीच वित्त वर्ष 2024-25 में 1.68 अरब डॉलर (15,158 करोड़ रुपये) का व्यापार हुआ था। इसमें भारत ने ईरान को 1.24 अरब डॉलर (11,188 करोड़ रुपये) का सामान निर्यात (बेचा) किया था और ईरान से 0.44 अरब डॉलर (3,970 करोड़ रुपये) का सामान आयात (खरीदा) किया था।

भारत के ईरान से होने वाले आयात

ड्राई फ्रूट्स

ऑर्गेनिक- इन ऑर्गेनिक केमिकल

ग्लासवेयर

भारत के ईरान को निर्यात

चावल

चाय

चीनी

दवाइयां

आर्टिफिशियल ज्वैलरी

लेक्ट्रिकल मशीनरी

मानव निर्मित स्टेपल फाइबर

Next Story