Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

ट्रंप का एक और ट्रैरिफ वार! ग्लोबल मार्केट में कोहराम! भारत की इन 5 फार्मा कंपनियों के शेयर बिखरे

Anjali Tyagi
26 Sept 2025 10:04 AM IST
ट्रंप का एक और ट्रैरिफ वार! ग्लोबल मार्केट में कोहराम! भारत की इन 5 फार्मा कंपनियों के शेयर बिखरे
x
भारतीय शेयर बाजार आज दबाव में कारोबार कर रहा है। वहीं फार्मा शेयर, जिनका अमेरिका में बड़ा एक्‍सपोजर है, आज बिखर गए हैं।

नई दिल्ली। ट्रंप ने फार्मा पर 100 फीसदी टैरिफ लगा दिया है, जिसका परा-पूरा असर आज भारतीय बाजार में दिखाई दे रहा है। भारत के कई फार्मा कंपनियों के शेयर तेजी से बिखरे हैं। बता दें कि ट्रंप ने एलान किया है कि 1 अक्टूबर से अमेरिका में आने वाली हर ब्रांडेड या पेटेंटेड दवा पर 100% ड्यूटी लगेगी। जिसके चलते कई कंपनियों के शेयर गिर गए।

दवा पर ट्रंप ने लगाया टैरिफ

जानकारी के मुताबिक डोनाल्‍ड ट्रंन ने गुरुवार देर रात फार्मा समेत कई सेक्‍टर पर टैरिफ का ऐलान कर दिया। फार्मा पर 100 फीसदी टैरिफ लगाने का ऐलान किया गया है। इसके चलते भारतीय शेयर बाजार आज दबाव में कारोबार कर रहा है। वहीं फार्मा शेयर, जिनका अमेरिका में बड़ा एक्‍सपोजर है, आज बिखर गए हैं। सेंसेक्‍स 412.67 अंक गिरकर 80,747.01 पर है और निफ्टी 115 अंक गिरकर 24,776 पर कारोबार कर रहा है।

भारत के 5 फार्मा शेयर तेजी से बिखरे

बता दें कि ट्रंप टैरिफ के ऐलान के बाद भारत के 5 फार्मा शेयर तेजी से बिखरे हैं, जिसमें अरबिंदो, ल्यूपिन, डीआरएल, सन और बायोकॉन शामिल हैं। Arvindo Pharma आज 1.९१ 1.91 फीसदी गिरकर 1,076 रुपये पर कारोबार कर रहा है. Lupin शेयर में करीब 3 प्रतिशत की गिरावट आई है, जो 1918.60 रुपये पर कारोबार कर रहा है।

Cipla के शेयर में 2 फीसदी की गिरावट आई है। सन फार्मा के शेयर करीब 3 फीसदी टूटकर 1580 पर कारोबार कर रहा है। Strides Pharma Science 6 फीसदी, नैट्को फॉर्मा 5 फीसदी बॉयोकॉन 4 फीसदी और मैनकाइंड फार्मा 3.30 फीसदी टूटे हैं। वहीं अगर बीएसई टॉप 30 शेयरों की बात करें तो सबसे ज्‍यादा ग‍िरावट सनफार्मा के शेयर में 2.67 फीसदी की रही। इसके बाद इंफोसिस, टेक महिंद्रा और एशियन पेंट्स जैसे 25 शेयर 2 फीसदी तक टूटे हैं। बाकी 5 शेयरों में तेजी है।

Next Story