Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

पीएम मोदी के साथ ट्रंप की दोस्ती सच्ची...US एम्बेसडर ने ट्रंप के जल्द भारत आने की जताई संभावना

Shilpi Narayan
12 Jan 2026 1:48 PM IST
पीएम मोदी के साथ ट्रंप की दोस्ती सच्ची...US एम्बेसडर ने ट्रंप के जल्द भारत आने की जताई संभावना
x

नई दिल्ली। भारत में US एम्बेसडर का चार्ज संभालने के बाद, सर्जियो गोर ने कहा कि मैंने प्रेसिडेंट ट्रंप के साथ पूरी दुनिया घूमी है और मैं यह पक्का कर सकता हूं कि पीएम मोदी के साथ उनकी दोस्ती सच्ची है। यूनाइटेड स्टेट्स और इंडिया सिर्फ एक जैसे फायदे से ही नहीं, बल्कि सबसे ऊंचे लेवल पर बने रिश्ते से भी जुड़े हैं। सच्चे दोस्त अलग-अलग राय रख सकते हैं, लेकिन आखिर में हमेशा अपने मतभेद सुलझा लेते हैं। राजदूत गोर ने कहा कि ट्रंप जल्द ही इंडिया आ सकते हैं।

दिल्ली में जो हमारे पास है

भारत में US एम्बेसडर, सर्जियो गोर कहा कि मैंने कल ही प्रेसिडेंट ट्रंप से बात की थी और मैं उनकी शुभकामनाएं भारत के सभी लोगों, खासकर उनके प्यारे दोस्त, शानदार प्रधानमंत्री मोदी तक पहुंचाता हूं। जैसा कि आप में से कई लोगों ने सुना होगा, प्रेसिडेंट काफी बिजी हैं, न सिर्फ दुनिया भर में, बल्कि वाशिंगटन, D.C. को फिर से सजाने और रेनोवेट करने में भी और जब मैंने प्रेसिडेंट से बात की, तो मैंने उन्हें बताया कि मैं अभी-अभी खूबसूरत इंडिया गेट के पास से गाड़ी चलाकर निकला हूं। प्रेसिडेंट ने व्हाइट हाउस में एक बॉलरूम बनाने का काम शुरू किया है, लेकिन उनकी लिस्ट में एक और प्रोजेक्ट पेरिस के आर्क डी ट्रायम्फ जैसा कुछ बनाना है और फ्रेंच लोगों को बुरा न लगे, लेकिन मुझे लगता है कि दिल्ली में जो हमारे पास है, वह शायद उससे भी बेहतर हो।

भारत दुनिया का सबसे बड़ा देश

भारत में US एम्बेसडर, सर्जियो गोर कहा कि भारत से ज्यादा जरूरी कोई पार्टनर नहीं है। आने वाले महीनों और सालों में, एम्बेसडर के तौर पर मेरा लक्ष्य एक बहुत बड़ा एजेंडा पूरा करना है। हम यह सच्चे स्ट्रेटेजिक पार्टनर के तौर पर करेंगे, जिसमें हर कोई ताकत, सम्मान और लीडरशिप लाएगा। आप में से कई लोगों ने मुझसे चल रही ट्रेड डील की बातचीत पर अपडेट मांगा है। दोनों पक्ष लगातार एक्टिव रूप से बातचीत कर रहे हैं। असल में ट्रेड पर अगली बातचीत कल होगी। भारत दुनिया का सबसे बड़ा देश है। इसलिए इसे फिनिश लाइन तक पहुंचाना आसान काम नहीं है, लेकिन हम वहां पहुंचने के लिए पक्के इरादे वाले हैं और हालांकि ट्रेड हमारे रिश्ते के लिए बहुत जरूरी है, हम सिक्योरिटी, काउंटर-टेररिज्म, एनर्जी, टेक्नोलॉजी, एजुकेशन और हेल्थ जैसे दूसरे बहुत जरूरी एरिया में भी मिलकर काम करते रहेंगे।

Next Story