Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

जेलेंस्की और यूरोपीय लीडर्स के साथ बैठक में ट्रंप का माइक रह गया ऑन...फ्रांस के राष्ट्रपति मैंक्रो से बात हो गई लीक, जानें क्या

Shilpi Narayan
19 Aug 2025 12:54 PM IST
जेलेंस्की और यूरोपीय लीडर्स के साथ बैठक में ट्रंप का माइक रह गया ऑन...फ्रांस के राष्ट्रपति मैंक्रो से बात हो गई लीक, जानें क्या
x
ट्रंप और एक पत्रकार ने उनके सूट की तारीफ की और शानदार बताया। इसके बाद उन्होंने जो बात कहीं इस पर वहां बैठे सभी हंसने लगे।

नई दिल्ली। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की और कई यूरोपीय नेताओं के साथ एक अहम बैठक की है। वहीं अमेरिका यूक्रेन की दीर्घकालिक सुरक्षा गारंटी पर भी ध्यान दे रहा है। इस दौरान ट्रंप ने गलती से कुछ ऐसा खुलासा कर दिया जिससे पुतिन का प्लान पूरी दुनिया को पता चल गया। इस बैठक से यह संकेत मिला है कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और जेलेंस्की एक शांति शिखर सम्मेलन के लिए तैयार दिख रहे हैं।

बैठक में इन देशों के नेता हुए शामिल

दरअसल, ट्रंप की इस बात से पता चलता है कि उनका मानना ​​है कि पुतिन एक समझौते करने के इच्छुक हैं। जेलेंस्की के अलावा फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों, जर्मनी के चांसलर फ्रेडरिक मर्ज, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर, इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी, फिनलैंड के राष्ट्रपति एलेक्जेंडर स्टब, नाटो प्रमुख मार्क रूटे और यूरोपीय संघ की प्रमुख उर्सला वान डेर लिएन व्हाइट हाउस में डोनाल्ड ट्रंप के साथ बैठक में मौजूद थे।

रूसी राष्ट्रपति एक डील करना चाहते हैं

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की और यूरोपीय लीडर्स के साथ बैठक से पहले ट्रंप की बात सामने आई है। वहीं इस बैठक की बात इसलिए सामने आई है क्योंकि ट्रंप का माइक ऑन रह गया था। ट्रंप ने फ्रांस के राष्ट्रपति मैंक्रो से कहा कि रूसी राष्ट्रपति एक डील करना चाहते हैं। वहीं ट्रंप ने कहा कि मुझे लगता है कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन एक समझौता करना चाहते हैं। मुझे लगता है कि वह मेरे लिए एक डील करना चाहते हैं, आप समझ रहे हैं? यह सुनने में कितना क्रेजी लगता है।

जेलेंस्की के सूट की तारीफ की

हालांकि ट्रंप ने यूक्रेन राष्ट्रपति जेलेंस्की से मुलाकात की है। इस दौरान जेलेंस्की ब्लैक सूट में नजर आए। वहीं ट्रंप और एक पत्रकार ने उनके सूट की तारीफ की और शानदार बताया। इसके बाद उन्होंने जो बात कहीं इस पर वहां बैठे सभी हंसने लगे। वहीं जेलेंस्की ने पत्रकार से चुटकी लेते हुए कहा कि आपने तो पुरानी ही ड्रेस पहनी हुई है। दरअसल, यूक्रेन राष्ट्रपति अक्सर ऑलिव ग्रीन कलर की सैन्य पोशाक में दिखते हैं। लेकिन इस बार वे पारंपिक पहनावे से थोड़े अलग नजर आए। ट्रंप और जेलेंस्की व्हाइट हाउस में प्रेस ब्रीफिंग कर रहे थे। इस दौरान एक पत्रकार ने जेलेंस्की की तारीफ करते हुए कहा, आप सूट में अच्छे लग रहे हैं। वहीं इस पर ट्रंप ने कहा कि मैंने भी यही बात कही थी। दरअसल, जेलेंस्की इससे पहले फरवरी में व्हाइट हॉउस गए थे, तब इसी पत्रकार ने कपड़ों के चयन के लिए जेलेंस्की की आलोचना की थी।

Next Story