Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

दिवाली के दो दिन बाद भी गैस चैंबर में तब्दील दिल्ली, गाजियाबाद एनसीआर का सबसे प्रदूषित शहर

Aryan
22 Oct 2025 10:30 AM IST
दिवाली के दो दिन बाद भी गैस चैंबर में तब्दील दिल्ली, गाजियाबाद एनसीआर का सबसे प्रदूषित शहर
x
राजस्थान के भिवाड़ी में 364 और गुजरात के नंदेसरी में 303 एक्यूआई दर्ज किया गया है।

नई दिल्ली। दिवाली के दो दिन बाद भी दिल्ली गैस चैंबर में तब्दील रही। बढ़ते प्रदूषण को लेकर दिल्ली में ग्रेप-2 लागू है। वहीं आरके पुरम में एक्यूआई 380 तक पहुंच गया है, जो 'बहुत खराब' श्रेणी में है। दिल्ली का औसत एक्यूआई 345-380 के बीच है।

दिवाली के बाद धुंध और स्मॉग ने स्थिति को और गंभीर कर दिया है

दिल्ली-एनसीआर में हवा दमघोंटू बनी हुई है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली के आरके पुरम क्षेत्र में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 380 दर्ज किया गया, जो 'बहुत खराब' श्रेणी के अंतर्गत आता है। दिवाली के बाद, पटाखों के धुएं और अन्य मौसमी कारकों के कारण धुंध और स्मॉग की स्थिति और गंभीर हो गई है। दिल्ली के आईटीओ पर बुधवार सुबह वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 361 दर्ज किया गया। वहीं अक्षरधाम के आसपास एक्यूआई 360 दर्ज किया गया, जो बहुत खराब श्रेणी में है।

गाजियाबाद एनसीआर का सबसे प्रदूषित शहर

दीपावली के बाद गाजियाबाद एनसीआर का सबसे प्रदूषित शहर बन गया है। यहां का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 324 दर्ज किया गया है, जो 'बहुत खराब' श्रेणी में आता है। इसी श्रेणी में नोएडा (320) और हापुड़ (314) भी शामिल हैं। हरियाणा के नारनौल में एक्यूआई 390, रोहतक में 376, गुरुग्राम में 370 और बहादुरगढ़ में 368 तक पहुंच गया है, जो गंभीर स्थिति का संकेत है। उधर, राजस्थान के भिवाड़ी में 364 और गुजरात के नंदेसरी में 303 एक्यूआई दर्ज किया गया है।

Next Story