
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- झुंड से भटककर दो हाथी...
झुंड से भटककर दो हाथी कुएं में गिरे, बाहर निकालने में वन विभाग के साथ ग्रामीण भी जुटे

रांची। झारखंड के रामगढ़ में परसाडीह जंगल में दो हाथी के कुएं में गिरने की खबर सामने आई है। जिसके बाद सूचना मिलते ही वन विभाग की रेस्क्यू टीम दोनों हाथी को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू शुरू कर दिया है। जेसीबी के माध्यम से कुआं के एक भाग की खुदाई की जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि हाथी बोकारो से आए झुंड का हिस्सा हो सकते हैं। पानी और भोजन की व्यवस्था कर बचाव जारी है।
वन विभाग ने शुरू किया बचाव अभियान
बता दें कि सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और दोनों हाथियों को सुरक्षित निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया। अधिकारियों ने बताया कि हाथियों के लिए पानी और भोजन की व्यवस्था की गई है, ताकि वे स्वस्थ रह सकें।
ग्रामीणों का सहयोग
जानकारी के मुताबिक स्थानीय ग्रामीण भी इस बचाव कार्य में सक्रियता से हिस्सा ले रहे हैं। दूर-दराज से आए लोग घटनास्थल पर मौजूद हैं और हाथियों की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं। लोगों की भीड़ लगी हुई है।