Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

संदेशखाली गेस्ट हाउस से दो गिरफ्तार, ₹10 करोड़ की नकली करेंसी बरामद

DeskNoida
19 July 2025 11:30 PM IST
संदेशखाली गेस्ट हाउस से दो गिरफ्तार, ₹10 करोड़ की नकली करेंसी बरामद
x
शुक्रवार दोपहर दो व्यक्ति बड़े-बड़े बैग के साथ गेस्ट हाउस में ठहरे हैं। इस आधार पर बसीरहाट पुलिस जिले की एक टीम ने गेस्ट हाउस में छापा मारा और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के संदेशखाली में स्थित एक गेस्ट हाउस से शनिवार को दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस के अनुसार, इनके पास से लगभग ₹10 करोड़ मूल्य की नकली करेंसी बरामद की गई है।

पुलिस को सूचना मिली थी कि शुक्रवार दोपहर दो व्यक्ति बड़े-बड़े बैग के साथ गेस्ट हाउस में ठहरे हैं। इस आधार पर बसीरहाट पुलिस जिले की एक टीम ने गेस्ट हाउस में छापा मारा और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि नकली नोट गेस्ट हाउस के कमरे नंबर 206 से बरामद किए गए। नकली नोटों के बीच कुछ असली नोट भी पाए गए हैं।

पुलिस ने बताया कि संदेशखाली क्षेत्र में अन्य स्थानों पर भी नकली करेंसी होने की जानकारी मिली है और उन जगहों की तलाश जारी है।

एक अधिकारी ने यह भी कहा कि यह वही गेस्ट हाउस है जहां पूर्व टीएमसी नेता शेख शाहजहां और उनके करीबी अक्सर समय बिताते थे। गेस्ट हाउस का मालिक भी इस विवादित नेता का करीबी बताया गया है।

Next Story