
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- दिल्ली रोहिणी में...
दिल्ली रोहिणी में तिल्लू ताजपुरिया गिरोह के दो शार्पशूटर गिरफ्तार, गोगी गैंग पर हमले की थी साजिश

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने रोहिणी सेक्टर-36 से तिल्लू ताजपुरिया गिरोह के दो शार्पशूटरों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान दीपक गुलिया (28) और साहिल उर्फ लारा (24) के रूप में हुई है। पुलिस ने उनके पास से दो सेमी-ऑटोमैटिक पिस्तौल और छह जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।
स्पेशल सेल के उपायुक्त अमित कौशिक ने बताया कि पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि तिल्लू ताजपुरिया की हत्या के बाद उसका गिरोह अब विदेश से बैठे दीपक पकास्मिया द्वारा संचालित किया जा रहा है। पकास्मिया ने ही दोनों को प्रतिद्वंद्वी गोगी गिरोह के सदस्यों पर हमले की जिम्मेदारी सौंपी थी, खासकर उनकी अदालत पेशी के दौरान।
पुलिस के मुताबिक, दोनों शार्पशूटर रोहिणी में अन्य गिरोह के सदस्यों से मिलने जा रहे थे, जहां वे हमले की साजिश रचने वाले थे। इसी दौरान उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।
जांच में सामने आया कि दीपक गुलिया, हरियाणा के सोनीपत का रहने वाला है और जेल में रहते हुए उसकी मुलाकात तिल्लू ताजपुरिया से हुई थी। वहीं से उसने गैंग में शामिल होकर काम करना शुरू किया। तिल्लू की मौत के बाद उसे पकास्मिया से मिलवाया गया और गैंग के लिए बदला लेने का काम सौंपा गया। गुलिया ने इसके लिए अपने साथी साहिल, जो पहले मजदूरी करता था, को भी गिरोह में शामिल किया।
पुलिस ने बताया कि गुलिया पहले भी 2019 में सोनीपत हत्या केस में शामिल था। जबकि साहिल का नाम 2021 में पानीपत के एक धोखाधड़ी मामले में सामने आया था।
दिल्ली-एनसीआर में तिल्लू ताजपुरिया और जितेंद्र गोगी गैंग के बीच चल रही दुश्मनी के कारण अब तक कई टारगेट किलिंग और हमले हो चुके हैं। स्पेशल सेल लगातार इन गिरोहों की गतिविधियों पर नजर रखे हुए है ताकि शहर में किसी बड़ी वारदात को रोका जा सके।