Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

दो बेटियों को बचाने तालाब में कूदीं दो महिलाएं, चारों की मौत, जानें पूरा मामला

Aryan
28 Sept 2025 12:16 PM IST
दो बेटियों को बचाने तालाब में कूदीं दो महिलाएं, चारों की मौत, जानें पूरा मामला
x
हादसे का पता तब चला जब तालाब में भैंस नहलाने पहुंची दो महिलाओं जेबुना और मैमूना ने पानी में उतराती चप्पलें देखीं।

नूंह। हरियाणा के नूंह इलाके में दो बेटियों को बचाने के लिए दो महिलाएं तालाब में कूद गईं। इस घटना में चारों की मौत हो गई। तालाब के बाहर उतरी हुई चप्पल से लोगों को पता चला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने चारों शवों को बाहर निकाला। इस घटना के बाद परिवार में मातम का माहौल बना हुआ है।

तालाब के बाहर चप्पल उतराती दिखीं

एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत का पता तब चला जब तालाब में चप्पल उतराती दिखीं। यह‌ घटना हरियाणा के नूंह जिला मुख्यालय से सटे गांव सालाहेड़ी में हुई है। दोनों महिलाएं आपस में देवरानी-जेठानी है। हादसे की सूचना पाकर सदर थाना नूंह पुलिस पहुंची और शवों को कब्जे में लिया। दोनों महिलाओं के पति ड्राइवर हैं।

दोनों अपनी बेटियों के साथ तालाब के पास गईं थीं

जमशिदा (40) पत्नी नसीम और मकीना (35) पत्नी शमीम कपड़े धोने के लिए घर के नजदीक खेत में बने तालाब के पास अपनी-अपनी बेटियों सोफिया (12) और सुमईया (12)के साथ गई थीं। दोनों भाइयों का परिवार गांव से थोड़ी दूर खेत में बने मकान में रहता है। दोनों अपनी बेटियों के साथ तालाब के पास गईं थीं। हादसे का पता जब तालाब में भैंस नहलाने पहुंची दो महिलाओं जेबुना और मैमूना ने पानी में उतराती चप्पलें देखीं। अनहोनी की आशंका से उन्होंने ग्रामीणों को अवगत कराया।

Next Story