Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

हरियाणा के नूंह जिले में हिंसा के दो साल बाद फिर निकल रही है धार्मिक यात्रा, इंटरनेट और SMS सेवाएं अस्थायी रूप से बंद, गौ रक्षक बिट्टू बजरंगी पर पाबंदी

Aryan
14 July 2025 1:51 PM IST
हरियाणा के नूंह जिले में हिंसा के दो साल बाद फिर निकल रही है धार्मिक यात्रा, इंटरनेट और SMS सेवाएं अस्थायी रूप से बंद, गौ रक्षक बिट्टू बजरंगी पर पाबंदी
x
इस दौरान बैंकिंग और मोबाइल रिचार्ज की सुविधा जारी रहेगी

हरियाणा। सावन का मास बिना जलाभिषेक के अधूरा होता है। ऐसे में हरियाणा के नूंह जिले में ब्रज मंडल जलाभिषेक यात्रा शांतिपूर्ण तरीके संपन्न हो सके इसके लिए सरकार द्वारा इंटरनेट और SMS सेवाएं अस्थायी रूप से बंद कर दी गई हैं। सुरक्षा के इंतजाम को देखते हुए 2,500 पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं, मीट की बिक्री पर भी रोक लगा दी गई है और स्कूल भी बंद कर दिए गए हैं। इसके साथ सोशल मीडिया पर भी निगरानी रखी जा रही है।

जलाभिषेक यात्रा के दौरान होने वाली अशांति पर लगी रोक

हरियाणा सरकार ने सावन के पहले सोमवार के लिए पुख्ता इंतजाम किए हैं। इसे ध्यान रखते हुए नूंह जिले में रविवार की रात 9 बजे से इंटरनेट और एसएमएस सेवाओं पर रोक लगा दी है। ब्रज मंडल जलाभिषेक यात्रा के दौरान किसी भी तरह की अशांति न हो इसलिए इस कदम को उठाया गया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें, दो साल पहले जलाभिषेक यात्रा यात्रा के दौरान नूंह जिले में सांप्रदायिक हिंसा भड़क गई थी, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई थी और कई पुलिसकर्मी भी घायल हो गए थे।

राज्य गृह विभाग द्वारा पारित आदेश

राज्य गृह विभाग ने आदेश पारित करते हुए कहा है कि व्हाट्सऐप, फेसबुक, ट्विटर जैसे सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और मोबाइल फोन पर चलने वाली एसएमएस सेवाएं अस्थायी रूप से बंद रहेंगी, लेकिन इस दौरान बैंकिंग और मोबाइल रिचार्ज की सुविधा जारी रहेगी। सभी प्रतिबंध सिर्फ सोमवार रात 9 बजे तक के लिए लगाए गए हैं। सरकार ने सोशल मीडिया पर अफवाहों और भ्रामक जानकारी को फैलने से रोकने के लिए इंटरनेट सेवा बाधित किया है।

ग्राउंड पर तैनात होंगे पुलिसकर्मी

नूंह जिले में सोमवार को सभी सरकारी व निजी स्कूल बंद रखने के भी निर्देश दिए गए हैं। जानकारी के मुताबिक इलाके में करीब 2,500 जवान तैनात रहेंगे। जबकि जिले के संवेदनशील इलाकों में कड़ी निगरानी रखी जाएगी और सोशल मीडिया पर नजर रखने के लिए स्पेशल टीमों को रखा गया है। नूंह पुलिस ने कहा कि किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें और जो भी शख्स गलत जानकारी फैलाने की कोशिश करेगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। इसके लिए ही हमने खासतौर सोशल मीडिया पर नजर रखने के लिए एक टीम बनाई है।

मीट की दुकानें बंद कराई गईं

स्थानीय प्रशासन ने जलाभिषेक यात्रा के मार्ग पर मीट की बिक्री पर भी रोक लगा दी है। सभी मीट की दुकानों को 24 जुलाई तक बंद रखने के आदेश दिए गए हैं। इसके अलावा पेट्रोल पंपों पर भी खुले बर्तनों में पेट्रोल या डीजल बेचने पर सुबह 6 बजे से दोपहर 12 बजे तक रोक लगाया गया है।

गौ रक्षक बिट्टू बजरंगी पर लगाई गई पाबंदी

विवादित गौ रक्षक बिट्टू बजरंगी को यात्रा में शामिल होने पर पाबंदी लगा दी गई है, साथ ही उसके सोशल मीडिया अकाउंट को भी निलंबित कर दिया गया है। ऐसा इसलिए क्योंकि पिछले वर्ष की तरह कोई हिंसा या अशांति न फैले और अच्छी व्यवस्था बनी रहे।


Next Story