
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- 'जासूस' ज्योति...
'जासूस' ज्योति मल्होत्रा पर यूटर्न: अब पुलिस ने दिया बड़ा बयान! कहा- ज्योति का आतंकवाद से कोई कनेक्शन नहीं

हिसार। पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में पकड़ी हिसार की आरोपी यू-ट्यूबर ज्योति मल्होत्रा ने पाकिस्तान इंटेलिजेंस ऑपरेटिव्स (पीआइओ) के अधिकारियों के पास सूचनाओं का आदान-प्रदान किया था। लेकिन अब हिसार पुलिस ने यू-ट्यूबर ज्योति मल्होत्रा मामले में स्पष्ट किया है कि आरोपी पाकिस्तानी खुफिया अधिकारियों के संपर्क में थी पर किसी आतंकवादी संगठन से उसका कोई संबंध नहीं था।। पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन ने मीडिया से अफवाहों से बचने की सलाह दी है। पुलिस ने लैपटॉप और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जब्त किए हैं और जांच जारी है।
क्या बोली हिसार पुलिस ?
जानकारी के मुताबिक हिसार पुलिस अधीक्षक की तरफ से जो प्रेस नोट जारी किया गया। उसमें उन्होंने ज्योति पर लग रहे आरोपों और उसके पास से बरामद चीजों की जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक ने कहा, 16 मई को ज्योति मल्होत्रा 152 BNS और सरकारी गोपनीय अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत करके गिरफ्तार किया गया था। ज्योति मल्होत्रा कुछ PIOS (पाकिस्तान उच्चायोग से जुड़े अधिकार) से संपर्क में थी। उसने कुछ सूचनाओं का आदान-प्रदान किया गया था। पुलिस ने आगे बताया है कि ज्योति मल्होत्रा से 3 मोबाइल फोन, एक लैपटॉप और कुछ अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण कब्जे में लिए गए हैं।
सेना की जानकारियो को लेकर कोई तथ्य नहीं
पहले ज्योति को लेकर कहा जा रहा था कि उसने भारतीय सेना से जुड़ी गोपनीय जानकारियां पाकिस्तान के साथ साझा की है। जब पुलिस से इसके बारे में पूछा गया तो पुलिस ने कहा कि आरोपी की किसी भी सैन्य, रक्षा या रणनीतिक जानकारी तक पहुंच होने के बारे में कोई तथ्य सामने नहीं आया है। फिलहाल जांच हो रही है।
कोई डायरी नहीं मिली
ज्योति की वॉट्सएप चैट के बारे में अभी कोई टिप्पणी नहीं की गई है। पुलिस ने साफ किया है कि उसकी डायरी के जो पन्ने सार्वजनिक तौर पर दिखाए जा रहे हैं, वे पुलिस के कब्जे में नहीं हैं। उसके बैंक अकाउंट की भी बारीकी से जांच की जा रही है और पैसों के लेन-देन के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं दी जा सकती।
धर्म परिवर्तन पर भी बोली पुलिस
सोशल मीडिया पर ज्योति के धर्म परिवर्तन को लेकर भी बड़ा दावा किया गया था। कहा गया कि ज्योति मल्होत्रा ने पाकिस्तान अधिकारी दानिश के संपर्क में आने के बाद धर्म परिवर्तन कर लिया था। इसमें दानिश की पत्नी ने उसकी मदद की थी। पुलिस ने इस दावे को नकार दिया है। पुलिस ने कहा है कि आरोपी के किसी PIO के साथ शादी, धर्म परिवर्तन इत्यादि के बारे में अभी तक कोई तथ्य सामने नहीं आया है।