Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

Udaipur जैसी घटना, Dental College की छात्रा ने किया Suicide, प्रबंधन पर लगाए मानसिक प्रताड़ना के आरोप

Anjali Tyagi
25 July 2025 4:33 PM IST
Udaipur जैसी घटना, Dental College की छात्रा ने किया Suicide, प्रबंधन पर लगाए मानसिक प्रताड़ना के आरोप
x
छात्रा ने सुसाइड नोट लिखकर कॉलेज के स्टाफ पर प्रताड़ित करने समेत कई गंभीर आरोप लगाए हैं।

उदयपुर। उदयपुर के बेदला स्थित पैसिफिक डेंटल कॉलेज में बीडीएस अंतिम वर्ष की छात्रा श्वेता सिंह ने अपने हॉस्टल के कमरे में फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली। श्वेता को उनकी रूममेट ने रात करीब 11 बजे कमरे में लटका हुआ पाया, जिसके बाद उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। श्वेता के कमरे से मिले सुसाइड नोट में कॉलेज प्रशासन और दो संकाय सदस्यों पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं, जिसके बाद कॉलेज विवादों में घिर गया है और छात्रों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है।

छात्रों में आक्रोश, किया विरोध प्रदर्शन

बता दें कि श्वेता सिंह की आत्महत्या के बाद कॉलेज के छात्रों ने अपनी मृत सहपाठी के लिए न्याय की मांग करते हुए परिसर में जमकर विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रशासन के लगातार दबाव, पढ़ाई में देरी और मानसिक प्रताड़ना के कारण श्वेता ने इतना बड़ा कदम उठाया। उन्होंने आगे दावा किया कि अब कॉलेज प्रशासन उन पर विरोध प्रदर्शन खत्म करने का दबाव बना रहा है। वहीं सूचना मिलते ही सुखेर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और छात्रों को शांत करने की कोशिश में जुट गई।

दो शिक्षकों पर लगाए मानसिक प्रताड़ना के आरोप

श्वेता ने अपने सुसाइड नोट में दो संकाय सदस्यों माही मैम और भागवत सर पर दो साल से ज्यादा समय तक मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। परीक्षाओं में देरी और डिग्री पूरी होने की अनिश्चितता की बात कही। उसने अंतिम वर्ष की छात्रा होने के बावजूद जूनियर छात्रों के साथ आंतरिक परीक्षा देने के लिए मजबूर करने का भी जिक्र किया। श्वेता ने उन छात्रों को पास करने का आरोप लगाया, जो कभी कक्षा में नहीं आए।

कॉलेज स्टाफ पैसों के लिए प्रताड़ित करते हैं...

श्वेता ने लिखा, हमारे बैचमेट बहुत पहले इंटर्न बन गए थे। उन्हें 2-3 महीने से ज्यादा हो गए हैं, लेकिन हम अंतिम वर्ष में फंसे हैं। उन्होंने कहा था कि दो महीने में परीक्षाएं पूरी कर लेंगे, लेकिन दो साल से ज्यादा हो चुके हैं। भगवान जाने हमें डिग्री कब मिलेगी। उन्होंने मेरा करियर बर्बाद कर दिया। अब और बर्दाश्त नहीं कर सकती। कॉलेज स्टाफ पैसों के लिए प्रताड़ित करते हैं। पैसे दोगे तो पास हो जाओगे। नहीं दोगे तो खून चूस लेंगे। छात्रा ने न्याय की भी अपील की है। उसने लिखा है, अगर भारत में न्याय है तो कृपया सुनिश्चित करें कि भागवत सर को हमेशा के लिए जेल भेजा जाए। उन्हें वही यातनाएं झेलनी चाहिए जो वे छात्रों पर ढाते हैं।

Next Story