Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

उद्धव ठाकरे का बड़ा आरोप! बोले- स्याही के निशान आसानी से मिट रहे... चार घंटे में सिर्फ 17.73% वोटिंग, जानें किन क्षेत्रों में कम और ज्यादा मतदान

Anjali Tyagi
15 Jan 2026 1:32 PM IST
उद्धव ठाकरे का बड़ा आरोप! बोले- स्याही के निशान आसानी से मिट रहे... चार घंटे में सिर्फ 17.73% वोटिंग, जानें किन क्षेत्रों में कम और ज्यादा मतदान
x

मुंबई। आज महाराष्ट्र के 29 नगर निगमों के लिए मतदान हो रहा है। जिसमें सुबह के शुरुआती घंटों में मतदाताओं का उत्साह काफी कम देखा गया है। बता दें कि आकंडों के मुताबिक सुबह 11:30 बजे तक अहिल्यानगर में सबसे ज्यादा 20.16%, नागपुर में सिर्फ 12% मतदान हुआ है। साथ ही उद्धव ठाकरे ने मतदान के लिए इस्तेमाल की जाने वाली स्याही पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

उद्धव ठाकरे ने लगाया आरोप

उद्धव ठाकरे ने आरोप लगाते हुए कहा कि - मैं महाराष्ट्र के लोगों से अपील करता हूं कि कृपया अपने मताधिकार का प्रयोग करें। सुबह से मुझे पूरे महाराष्ट्र से फोन आ रहे हैं कि मतदान प्रक्रिया में कई समस्याएं हैं। मतदान के बाद उंगली पर लगी स्याही भी आसानी से हट रही है। इसलिए मुझे लगता है कि राज्य चुनाव आयोग को इसके लिए जवाबदेह होना चाहिए।

उन्होंने आगे कहा कि अगर इस तरह की गलतियां प्रक्रिया में हो रही हैं तो वे वर्षों से क्या कर रहे थे? वे 9 साल बाद बीएमसी चुनाव करा रहे हैं। मुझे लगता है कि उन्हें अपने कार्यालय में प्रतिदिन की गतिविधियों को सार्वजनिक करना चाहिए या राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को उनके कार्यालय में तैनात किया जाना चाहिए।

सभी क्षेत्रों में इतनी फीसदी रहा मतदान

महाराष्ट्र के नगरीय निकाय चुनावों में सुबह 11:30 बजे तक ठाणे में 19 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। जबकि अहिल्यानगर नगर निगम में इससे थोड़ा अधिक 20.16 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। कल्याण-डोम्बिवली में इसी समय तक 17.27 प्रतिशत पात्र मतदाताओं ने अपने मत डाले थे। नागपुर नगर निगम में सबसे धीमा मतदान हो रहा है और यहां सुबह 11:30 बजे तक सिर्फ 12 प्रतिशत मतदान हुआ।

महाराष्ट्र नगर निगम चुनावों में सुबह 11:30 बजे तक मतदान प्रतिशत

बीएमसी- 17.73%

नवी मुंबई- 19.68%

वसई विरार-19.34%

केडीएमसी-17.53%

ठाणे-19%

कितना प्रतिशत

पुरुष - 1082171

महिलाएं - 740542

अन्य - 67

वोटिंग परसेंटेज - 17.62 परसेंट

Next Story