Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

U N G Assembly meeting: प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ, डोनाल्ड ट्रंप, आसिम मुनीर होंगे शामिल, रिश्तों का त्रिकोणीय समीकरण क्या तय करेगा

Aryan
16 Sept 2025 6:33 PM IST
U N G Assembly meeting: प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ, डोनाल्ड ट्रंप, आसिम मुनीर होंगे शामिल,    रिश्तों का त्रिकोणीय समीकरण क्या तय करेगा
x
न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक की शुरूआत हो चुकी है। विश्व के नेता इस मंच पर एकत्रित हो रहे हैं।

नई दिल्ली। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ आने वाले हफ्ते में न्यूयॉर्क में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात करने वाले हैं। पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर भी इस बैठक का हिस्सा रहेंगे। दरअसल संयुक्त राष्ट्र महासभा के दौरान इस मुलाकात के होने की आशंका है। इस बीच भारत-पाकिस्तान के आपसी संबंध, कश्मीर के मुद्दों पर चर्चा हो सकती है। यह बैठक ऐसे समय में होने जा रही है जब अमेरिका पाकिस्तान के साथ व्यापारिक संबंध बढ़ाने में रुचि दिखा रहा है।

संयुक्त राष्ट्र महासभा में बैठक शुरू हुई

जानकारी के अनुसार, न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक की शुरूआत हो चुकी है। विश्व के नेता इस मंच पर एकत्रित हो रहे हैं। इसी दौरान इस मुलाकात की खबर पता चली है। इस बैठक पर सबकी नजर बनी है।

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से करेंगे मुलाकात

पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मिलने वाले हैं। इस बैठक में उनके साथ सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर भी साथ रहेंगे। बता दें, यह बैठक बेहद खास मानी जा रही है, मुख्य रुप से भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनावपूर्ण माहौल को लेकर।

भारत-पाकिस्तान के बिगड़ते रिश्ते का समीकरण

भारत और पाकिस्तान के बीच रिश्ते तब अधिक बिगड़े जब 22 अप्रैल को पहलगाम में एक आतंकी हमला हुआ था। जिसके जवाब में भारत ने 'ऑपरेशन सिंदूर' शुरू किया था। मई में दोनों देशों के बीच सैन्य गतिरोध भी पैदा हुआ, लेकिन बाद में शांति बनाए रखने पर सहमति बनी। इस मामले ट्रंप ने कई बार कहा है कि इस युद्धविराम में उनकी मध्यस्थता रही है। हालांकि, भारत ने इस दावे को नकार दिया है।

बता दें, कि जनरल असीम मुनीर ने व्हाइट हाउस में ट्रंप से निजी मुलाकात भी की थी। उसके बाद से ही भारत और अमेरिका के बीच रिश्तों में थोड़ी खटास आई थी।

पाकिस्तान की क्या है रणनीति

गौरतलब है कि पिछले कुछ महीनों से पाकिस्तान अमेरिका के साथ अपने संबंध सुधारने के लिए लगातार कोशिशें कर रहा है। पाकिस्तान की कोशिशें बता रही है कि वह अमेरिका के साथ अपने रिश्ते को मजबूत करना चाहता है।


Next Story