Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

अंडर 19 वर्ल्ड कप: भारत पाक मैच से पहले टीम इंडिया को मिला मास्टर ब्लास्टर का साथ! सचिन ने इस तरह से बढ़ाया खिलाड़ियों का हौसला

Shilpi Narayan
31 Jan 2026 12:26 PM IST
अंडर 19 वर्ल्ड कप: भारत पाक मैच से पहले टीम इंडिया को मिला मास्टर ब्लास्टर का साथ! सचिन ने इस तरह से बढ़ाया खिलाड़ियों का हौसला
x

नई दिल्ली। अंडर 19 वर्ल्ड कप में 1 फरवरी को भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला होने वाला है। वहीं इस खास मैच से पहेल भारतीय खिलाड़ियों अलग एक्सपीरियंस किया, जब उन्हें मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का वीडियो कॉल आया। सचिन ने जब जिम्बाब्वे में मौजूद टीम इंडिया के खिलाड़ियों को वीडियो कॉल लगाया तो वो सभी उन्हें सुनने के लिए उनसे बात करने के लिए एक साथ इकट्ठे हुए।

खिलाड़ियों ने सचिन के साथ एक सेल्फी ली

सचिन तेंदुलकर ने वीडियो कॉल पर अपने एक्सपीरियंस को अंडर 19 टीम के खिलाड़ियों के साथ साझा किया। उन्होंने उनसे सफलता हासिल करने और अपने खेल को बेहतर बनाने के तरीकों पर बात की। सचिन ने खिलाड़ियों संग खेल के टेक्निकल चीजों पर तो बात की ही, उसके अलावा उन्होंने उन्हें अनुशासन का महत्व भी बताया। मास्टर ब्लास्टर ने उन्हें बताया कि कैसे वो अपने मन को शांत और एकाग्र बनाए रख सकते हैं। वीडियो कॉल पर हुई बातचीत के बाद खिलाड़ियों ने सचिन के साथ एक सेल्फी भी ली।

खिलाड़ी नया सीखने को बेताब

भारत की अंडर 19 टीम के लिए पाकिस्तान के खिलाफ वर्ल्ड कप में होने वाले मैच से पहले अच्छी बात ये भी है कि वीवीएस लक्ष्मण उसके साथ जुड़े हैं। VVS लक्ष्मण ने खिलाड़ियों के साथ जिम्बाब्वे में घनघोर ट्रेनिंग की। उन्होंने बताया कि वो सभी जीत को कितने भूखे और नया सीखने को बेताब हैं। भारत और पाकिस्तान अंडर 19 वनडे वर्ल्ड कप में 11वीं बार आमने-सामने होंगे।

Next Story