Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

UNGA: डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ UN में हुईं 3 साजिशें! कार्रवाई के लिए लिखा पत्र, जानें पूरा मामला

Aryan
25 Sept 2025 12:13 PM IST
UNGA: डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ UN में हुईं 3 साजिशें! कार्रवाई के लिए लिखा पत्र, जानें पूरा मामला
x
ट्रंप ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र वह काम नहीं कर पाया जिसके लिए उसे बनाया गया था।

नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में संयुक्त राष्ट्र महासभा के 80वें सत्र को संबोधित किया था। जहां उनके द्वारा दिया गया भाषण काफी चर्चित रहा। हालांकि, संयुक्त राष्ट्र में डोनाल्ड ट्रंप के साथ कुछ ऐसी घटनाएं घटी जो कि अब चर्चा का विषय बन गई है। आज राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने खुद सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी साझा की है, कि उनके साथ किसी ने बड़ी साजिश करने की कोशिश की है। ट्रंप ने कहा है कि संयुक्त राष्ट्र में बहुत ही शर्मनाक घटना घटी वो भी एक नहीं, दो नहीं, बल्कि तीन बेहद डरावनी घटनाएं। ट्रंप ने ये भी कहा है कि UN के सत्र में भाग लेते वक्त उनकी जान को खतरा था।

एस्केलेटर का अचानक से रुक जाना

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि सबसे पहले, मुख्य भाषण स्थल तक जाने वाला एस्केलेटर अचानक से रुक गया। यह आश्चर्यजनक है कि मैं और मेलानिया स्टील की सीढ़ियों के नुकीले किनारों पर मुंह के बल आगे की ओर नहीं गिरे। ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि हम दोनों ने रेलिंग को कसकर पकड़ रखा था, वरना बहुत बड़ी दुर्घटना घट जाती। कुछ दिन पहले एक पोस्ट में बताया गया था कि संयुक्त राष्ट्र के कर्मचारियों ने एस्केलेटर बंद करने को लेकर मजाक किया है। लेकिन जिन लोगों ने ऐसा किया उन्हें गिरफ्तार करना चाहिए।

टेलीप्रॉम्प्टर का काम नहीं करना

डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि जब मैं दुनिया भर के लाखों लोगों और हॉल में मौजूद खास नेताओं की भीड़ के सामने खड़ा था, तो मेरा टेलीप्रॉम्प्टर भी काम नहीं कर रहा था। मैंने तुरंत मन ही मन सोचा कि ये क्या हो रहा, पहले तो एस्केलेटर वाली घटना, और अब खराब टेलीप्रॉम्प्टर। ये मैं कैसी जगह है आया हूं? फिर मैंने बिना टेलीप्रॉम्प्टर के ही भाषण देना शुरू किया, जो लगभग 15 मिनट बाद शुरू हुआ। लेकिन अच्छी बात यह है कि भाषण को शानदार रिव्यू मिला। शायद उन्हें इस बात की सराहना मिली होगी कि बहुत कम लोग वो कर सकते थे जो मैंने किया।

सभागार में आवाज बंद होना

डोनाल्ड ट्रंप ने आगे कहा कि भाषण देने के बाद, मुझे बताया गया कि जिस सभागार में भाषण दिया जा रहा था, वहां की आवाज बिल्कुल बंद थी। विश्व नेता, जब तक दुभाषियों के इयरपीस का इस्तेमाल नहीं करते, कुछ भी नहीं सुन सकते थे। भाषण के अंत में सबसे पहले मुझे मेलानिया दिखीं, जो बिल्कुल आगे बैठी थीं। मैंने उनको पूछा कि मैंने कैसा किया? तो उन्होंने कहा कि मैं आपका एक भी शब्द नहीं सुन पाई।

ट्रंप ने कहा कि ये कोई संयोग नहीं, शर्म आनी चाहिए

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आगे लिखा कि संयुक्त राष्ट्र में हुई ये घटनाएं महज कोई संयोग नहीं थीं। उन्हें खुद पर शर्म आनी चाहिए। मैं इस पत्र की एक कॉपी महासचिव को भेज रहा हूं और तत्काल जांच की मांग करता हूं। इसमें कोई आश्चर्य नहीं कि संयुक्त राष्ट्र वह काम नहीं कर पाया जिसके लिए उसे बनाया गया था। एस्केलेटर पर लगे सभी सुरक्षा टेप सुरक्षित रखे जाने चाहिए, खासकर आपातकालीन स्टॉप बटन। सीक्रेट सर्विस इसे देख रही है।


Next Story