Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

UNGA : ट्रंप ने की मुस्लिम देशों के साथ बहुपक्षीय बैठक! जानें किस मुद्दे पर हुई बात...

Aryan
24 Sept 2025 11:54 AM IST
UNGA : ट्रंप ने की मुस्लिम देशों के साथ बहुपक्षीय बैठक! जानें किस मुद्दे पर हुई बात...
x
तालिबान से निपटने के लिए अमेरिका को पाकिस्तान की जरूरत होगी, ऐसे में दोनों नेताओं के बीच मुलाकात अहम मानी जा रही है

नई दिल्ली। अमेरिका के न्यूयॉर्क में इस समय संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठकें चल रही हैं। पूरी दुनिया की नजरें इस पर टिकी है कि तमाम देश वहां से क्या संदेश देते हैं। गाजा से लेकर यूक्रेन तक दुनिया में कई तरह के जंग चल रही है। इन बैठकों के नतीजे के रूप में शांति की उम्मीद की जा रही है। ऐसे में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठकों के दौरान पाकिस्तानी प्रधान मंत्री शहबाज शरीफ सहित मुस्लिम देशों के चुनिंदा नेताओं के साथ गाजा पर एक बहुपक्षीय बैठक की है।

ट्रंप-शहबाज की मुलाकात खास

बता दें कि ट्रंप और शहबाज शरीफ की यह मुलाकात औपचारिक द्विपक्षीय वार्ता नहीं थी, लेकिन इसे बेहद खास माना जा रहा है। दोनों देशों के रिश्तों में जिस तरह की नजदीकी दिखाई दे रही है। वो कुछ अलग ही इशारा करते हैं। एशिया में संतुलन के लिए अमेरिका खुद पाकिस्तान की तरफ अपना हाथ बढ़ाते हुए दिख रहा है। वहीं अब पाकिस्तान अमेरिका के लिए अधिक महत्वपूर्ण हो गया है, जब से अफगानिस्तान के बगराम एयरबेस को हथियाने का ऐलान किया है।

गौरतलब है कि तालिबान से निपटने के लिए अमेरिका को पाकिस्तान की जरूरत होगी, ऐसे में दोनों नेताओं के बीच मुलाकात अहम मानी जा रही है।

कतर के अमीर ने डोनाल्ड ट्रंप पर भरोसा दिखाया

ट्रंप ने कहा कि हमने अब तक यहां 32 बैठकें की हैं, लेकिन यह बैठक बेहद खास है। क्योंकि हम उस चीज को अब खत्म करने जा रहे हैं, जो शायद कभी शुरू नहीं होनी थी। वहीं, कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमाद अल थानी ने ये बैठक करने के लिए डोनाल्ड ट्रंप को धन्यवाद कहा। उन्होंने कहा कि इस महत्वपूर्ण समय में यह बैठक होनी चाहिए थी। अमीर ने आगे कहा कि हम यहां सिर्फ इजरायल और हमास के बीच चल रही जंग को खत्म करने और बंधकों को वापस लाने के लिए एकत्रित हुए हैं।


Next Story