Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने आज पुडुचेरी में 3 परियोजनाओं की रखी आधारशिला, जानें इसमें कितनी लगेगी लागत

Aryan
13 Oct 2025 4:25 PM IST
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने आज पुडुचेरी में 3 परियोजनाओं की रखी आधारशिला, जानें इसमें कितनी लगेगी लागत
x
यह कॉरिडोर इंदिरा सिग्नल से राजीव सिग्नल तक 3.877 किलोमीटर लंबा है।

पुडुचेरी। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने आज सोमवार को केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी में लगभग 2,000 करोड़ रुपये से अधिक लागत की तीन राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाएं राष्ट्र को समर्पित किया। उन्होंने इंदिरा गांधी स्क्वायर और राजीव गांधी स्क्वायर को जोड़ने वाले लगभग चार किलोमीटर लंबे एलिवेटेड कॉरिडोर की आधारशिला भी रखी।

नितिन गडकरी ने एलिवेटेड कॉरिडोर के निर्माण का किया शिलान्यास

नितिन गडकरी ने एलिवेटेड कॉरिडोर के निर्माण का शिलान्यास किया। इसके निर्माण में 436 करोड़ रुपये की लागत लगेगी। बता दें कि यह कॉरिडोर इंदिरा सिग्नल से राजीव सिग्नल तक 3.877 किलोमीटर लंबा है। यह इंदिरा गांधी स्क्वायर से 430 मीटर दक्षिण में शुरू होगा और ईस्ट कोस्ट रोड पर राजीव गांधी स्क्वायर से 620 मीटर उत्तर में खत्म होगा। इसका मुख्य भाग 1,150 मीटर लंबा और 20.5 मीटर चौड़ा होगा। यह कॉरिडोर 430 मीटर दक्षिण से शुरू होकर 100 फुट लंबी सड़क पर बना है। यह इंदिरा स्क्वायर से 620 मीटर उत्तर में ईसीआर रोड पर उतरेगा। इसकी कुल लंबाई 2,200 मीटर है। इंदिरा स्क्वायर पर 17 मीटर लंबा आंतरिक व्यास वाला एक ऊंचा फ्लाईओवर बनाया जाएगा। पूर्व में इंदिरा स्क्वायर से बस स्टैंड तक 863 मीटर लंबा फ्लाईओवर कनेक्शन बनाया जाएगा और पश्चिम में विल्लुपुरम की ओर 300 मीटर लंबा फ्लाईओवर कनेक्शन बनाया जाएगा।

3 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाएं राष्ट्र के नाम किया समर्पित

नितिन गडकरी ने आज पुडुचेरी में 2,000 करोड़ रुपये से ज्यादा की लागत वाली 3 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाएं राष्ट्र को समर्पित किया। जिसमें राष्ट्रीय राजमार्ग 32 के 38 किलोमीटर लंबे चार लेन वाले पुदुचेरी का पूंडियनकुप्पम सेक्शन शामिल है। इसे 1,588 करोड़ रुपये की लागत से विकसित किया गया है। नितिन गडकरी ने थट्टांजावडी कृषि परिसर में आयोजित समारोह के दौरान 25.05 करोड़ रुपये की लागत से 13.63 किलोमीटर की दूरी तक ईसीआर सड़क के सुधार कार्य का शिलान्यास भी किया।


Next Story