
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- UP: तंत्र-मंत्र के लिए...
UP: तंत्र-मंत्र के लिए 15 साल की लड़की की 'बलि', गर्दन पर दतिया के मिले निशान, गुस्साए ग्रामीणों ने की आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग

प्रयागराज। क्या आज के समय में भी लोग अंधविश्वास, तंत्र-मंत्र, साधना, काला-जादू, टोटका जैसी चीजों का शिकार हो सकते हैं? ऐसी ही एक घटना प्रयागराज से सामने आई है। जिसे सुन हर कई हैरान हो गया। दरअसल प्रयागराज में एक 15 साल की किशोरी की तंत्र-मंत्र के लिए गला रेतकर हत्या करने की बात सामने आ रही है।
क्या है पूरा मामला
परिजनों के अनुसार, किशोरी बृहस्पतिवार की सुबह करीब पांच बजे घर से शौच के लिए निकली थी। काफी देर होने पर जब वह वापस नहीं लौटी तो उसकी खोजबीन शुरू की गई। इस बीच किशोरी का शव झाड़ियों के अंदर खून से लथपथ मिला। उसकी गर्दन पर धारदार हथियार के निशान थे। पुलिस के साथ ही मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। पुलिस जांच में प्रथम दृष्टया कार्तिक पूर्णिमा की रात तंत्र-मंत्र के चलते किशोरी की हत्या की बात सामने आ रही है। पुलिस को मौके से तंत्र विद्या से जुड़े कई साक्ष्य मिले हैं। जल्द पुलिस हत्या का खुलासा कर सकती है।
इकलौती बेटी थी
घूरपुर थाना क्षेत्र में कांटी गांव निवासी रमेश सोनकर के तीन बेटों के बीच इकलौती बेटी थी। रमेश सब्जी की फेरी लगाकर परिवार का पालन पोषण करते हैं। बड़ा बेटा मुंबई में प्राइवेट नौकरी करता है जबकि दो अन्य बेटे साथ में ही रहते हैं।
डॉग स्क्वायड की टीम भी पहुंची
बता दें कि फॉरेंसिक टीम के अलावा डॉग स्क्वायड की टीम ने भी मौके पर पहुंचकर साक्ष्य एकत्र किया। पूरे मामले को फिलहाल गंभीरता से लिया जा रहा है।
जल्द से जल्द होगी कार्रवाई
जानकारी के मुताबिक गु्स्साए ग्रामीणों ने पोस्टमार्टम के लिए शव ले जाने से पहले आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। इस दौरान पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच लोगों को समझाकर शांत कराया। साथ ही सख्त कार्रवाई का भरोसा दिलाया।
दतिया से गला रेतने की जताई जा रही आशंका
पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला कि सरिता के गर्दन पर वार किया गया है। उसके गर्दन पर किसी दांत वाले हथियार के निशान थे। आशंका है कि दतिया से वारदात को अंजाम दिया गया है। जिसके बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया है।




