
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- UP : रोड हादसे में...
UP : रोड हादसे में दूल्हा समेत 8 लोगों की मौत, शादी के घर में छाए मातम के बादल

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के संभल जिले में दर्दनाक हादसा हुआ है। यह हादसा जिस स्थान पर हुआ है वहां आबादी नहीं है। बस्ती से कुछ दूरी पर कॉलेज बना हुआ है। बरातियों को ले जाने वाली बोलेरो कॉलेज की दीवार जा टकराई। जानकारी के मुताबिक कार की रफ्तार तेज थी। बरात बदायूं जा रही थी। मेरठ-बदायूं रोड पर यह हादसा हुआ। हादसे में दूल्हे समेत आठ लोगों की मौत हो गई। मृतकों में दो बच्चे भी शामिल हैं।
तेज धमाके से उड़ गए कार के परखच्चे
मेरठ-बदायूं रोड पर शुक्रवार की शाम करीब 7:30 बजे बरातियों की बोलेरो अनियंत्रित होकर इंटर कॉलेज की दीवार से टकरा गई। हादसे में दूल्हे सूरज पाल (20) साल , समेत कार में सवार अन्य लोगों की मौत हो गई। मृतकों में दूल्हे की बहन, चाची, चचेरी बहन और रिश्तेदार भी शामिल हैं।
संभल के जुनावई थाना क्षेत्र के हरगोविंदपुर गांव निवासी सुखराम ने अपने बेटे सूरज की शादी जनपद बदायूं के थाना बिल्सी इलाके के सिरसौल गांव में तय की थी। शुक्रवार की शाम बारात गांव सिरसौल जा रही थी। बरातियों की 11 गाड़ियां पहले ही सिरसौल के लिए रवाना हो गईं थीं। एक बोलेरो पीछे रह गई थी, जिसमें दूल्हे समेत 10 लोग सवार थे।
देवा और हिमांशी की हालत नाजुक
डॉक्टरों ने दूल्हे सूरज पाल (20), उसकी बहन कोमल (15), चाची आशा (26), चचेरी बहन ऐश्वर्या (3), चचेरे मामा बुलंदशहर के हींगवाड़ी निवासी सचिन (22), सचिन की पत्नी मधु (20) ममेरा भाई बुलंदशहर के खुर्जा निवासी गणेश (2) पिता देवा, गांव निवासी चालक रवि (28) की मौत हो गई। जबकि गंभीर रूप से घायल हिमांशी और देवा को अलीगढ़ में भर्ती कराया गया है। हादसे की सूचना मिलते ही शादी वाले घर में मातम सा छा गया। परिजन और रिश्तेदार भी दुर्घटनास्थल पर पहुंचे।
सूत्रों के अनुसार संभल एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने कहा कि तेज रफ्तार के कारण यह हादसा हुआ है। परिवार के लोगों का कहना है कि शादी की रस्में पूरी करने के बाद परिवार को वापस राजस्थान जाना था। इस हादसे में सुखराम के बेटे, बेटी की मौत हो गई और उनके साला देवा अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है।
तहसीलदार बबलू कुमार और सीएमओ तरूण ने शवों का जायजा लिया और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
भीलवाड़ा से रिश्ता तय करने आया था परिवार
हरगोविंदपुर निवासी सुखराम का परिवार राजस्थान के भीलवाड़ा में रहकर मजदूरी करता है। एक माह पहले सूरज पाल का रिश्ता तय होने पर परिवार अपने पैतृक गांव आया और शादी की तैयारियां में लग गया था।