Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

UP: पृथ्वीनाथ मंदिर में जलाभिषेक के लिए जा रहे श्रद्धालुओं की बोलेरो नहर में गिरी, 11 की मौत, एक लापता

Shilpi Narayan
3 Aug 2025 1:32 PM IST
UP: पृथ्वीनाथ मंदिर में जलाभिषेक के लिए जा रहे श्रद्धालुओं की बोलेरो नहर में गिरी, 11 की मौत, एक लापता
x
सभी मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपया मुआवजा देने का ऐलान

गोंडा। यूपी के गोंडा से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि बारिश होने की वजह से सड़क पर फिसलन था, जिसके कारण एक बोलेरो अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई। वहीं यह हादसा इतना भयावह था कि इसमें 11 लोगों की मौत हो गई है जबकि एक के लापता होने की जानकारी सामने आई है।

सवार लोगों को बाहर निकलने का मौका ही नहीं मिला

बता दें कि हादसा इटियाथोक के बेलवा बहुता नहर पुल पर हुआ। बोलेरो सवार सभी लोग पृथ्वीनाथ मंदिर में जलाभिषेक के लिए जा रहे थे। ये लोग मोतीगंज थाना क्षेत्र के सीहागांव के रहने वाले थे। गाड़ी में 15 लोग सवार थे।

बताया जा रहा है कि हादसे के समय हल्की बारिश हो रही थी। नहर के किनारे की सड़क फिसलन के कारण बोलेरो को साइड से गुजारने की कोशिश के दौरान अचानक वाहन फिसलकर नहर में पलट गया। वाहन पानी में पूरी तरह डूब गया। इससे सवार लोगों को बाहर निकलने का मौका ही नहीं मिला।

सीएम योगी ने परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की

दरअसल इस दर्दनाक हादसे पर सीएम योगी ने संज्ञान लेकर शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर राहत कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। घायलों के समुचित उपचार के भी निर्देश दिए हैं।

तीन लोग किसी तरह बाहर निकलकर बच गए

हादसे की जानकारी मिलते ही जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन और पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल मौके पर पहुंचे। प्रशासनिक अधिकारियों के साथ एनडीआरएफ की टीम, पुलिस बल और स्थानीय गोताखोरों ने शवों की तलाश शुरू की। अब तक 11 शव बरामद किए जा चुके हैं। एक व्यक्ति की तलाश अब भी जारी है, जबकि तीन लोग किसी तरह बाहर निकलकर बच गए।

डीएम ने कहा कि यह बेहद दुखद घटना

डीएम प्रियंका निरंजन ने कहा कि यह बेहद दुखद घटना है। राहत व बचाव कार्य जारी है। मृतकों के परिवार को हर संभव सहायता दी जाएगी। लापता व्यक्ति की खोज के लिए एनडीआरएफ और स्थानीय टीम लगातार प्रयास कर रही है।

एसपी ने बताया पुलिस टीम मौके पर पहुंची

एसपी विनीत जायसवाल ने कहा कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई थी। हादसे की जांच कराई जा रही है। स्थानीय लोगों से पूछताछ की जा रही है ताकि हादसे के कारणों की सही जानकारी मिल सके।

Next Story