Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

UP BUDGET: वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने वित्तीय वर्ष 2025-26 का पेश किया अनुपूरक बजट, जानें किन सेक्टरों पर किया गया है ज्यादा फोकस

Shilpi Narayan
22 Dec 2025 2:24 PM IST
UP BUDGET: वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने वित्तीय वर्ष 2025-26 का पेश किया अनुपूरक बजट, जानें किन सेक्टरों पर किया गया है ज्यादा फोकस
x

लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानमंडल के शीतकालीन सत्र का आज दूसरा दिन है। कोडिनयुक्त कफ सिरफ को लेकर विपक्ष ने जहां सरकार की लामबंदी की तो जवाब देने के लिए सीएम योगी ने मोर्चा खुद संभाला और बताया कि इस मामले को लेकर क्या कार्रवाई की जा रही है। वहीं इसके बाद वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने यूपी का अनुपूरक बजट पेश किया है।

वित्त मंत्री ने पेश किया बजट

यूपी विधानसभा में वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने वित्तीय वर्ष 2025-26 का अनुपूरक बजट पेश किया। वित्त मंत्री ने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए 24496.98 करोड़ रुपये का अनुपूरक बजट पेश किया। राजस्व लेखा का व्यय 18369.30 करोड़ और पूंजी लेखे का व्यय 6127.68 करोड़ रुपये प्रस्तावित है। वित्त वर्ष 2025-26 के लिए प्रस्तावित अनुपूरक बजट का आकार मूल बजट का 3.03 प्रतिशत है, वित्तीय वर्ष 2025-26 का मूल बजट 8 लाख 8 हजार करोड़ रुपये था।

औद्योगिक विकास और ऊर्जा क्षेत्र पर फोकस

इस अनुपूरक बजट में औद्योगिक विकास और ऊर्जा क्षेत्र पर खास फोकस है। औद्योगिक विकास के लिए 4,874 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं, तो वहीं ऊर्जा क्षेत्र और बिजली व्यवस्था में सुधार के लिए 4,521 करोड़ रुपये प्रस्तावित किए गए हैं। पर्यावरण अनुकूल ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए NEDA को भी 500 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं।

स्वास्थ्य, शिक्षा और जन कल्याण पर खास ध्यान

इस बजट में स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार पर भी ध्यान दिया गया है। इसके साथ ही स्वास्थ्य सेवाओं में 3,500 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। मेडिकल शिक्षा के लिए 423 करोड़ और तकनीकी शिक्षा के बुनियादी ढांचे को सुधारने के लिए 639.96 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है। नगर विकास के लिए 1,758.56 करोड़ और महिला एवं बाल विकास की योजनाओं के लिए 535 करोड़ रुपये प्रस्तावित किए गए हैं। किसानों के हित में गन्ना और चीनी मिलों के लिए 400 करोड़ रुपये की व्यवस्था की गई है।

Next Story