Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

UP : बस्ती में ट्रक और बस की भयंकर टक्कर, चार लोगों की मौत, 15 लोग गंभीर रूप से घायल

Aryan
16 Dec 2025 10:01 AM IST
UP : बस्ती में ट्रक और बस की भयंकर टक्कर, चार लोगों की मौत, 15 लोग गंभीर रूप से घायल
x
वाहन में फंसे होने पर पुलिस, फायर ब्रिगेड और स्थानीय लोगों ने संयुक्त रूप से रेस्क्यू अभियान चलाया।

बस्ती। उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में देर रात भयंकर सड़क हादसा हो गया। राष्ट्रीय राजमार्ग पर तेज रफ्तार ट्रक की बस से टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भयंकर थी कि दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। इस घटना में चार लोगों के मरने की सूचना है। जबकि 15 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया। अस्पताल में घायलों का इलाज चल रहा है।

ट्रक और बस की आमने-सामने भीषण टक्कर

ट्रक और बस की आमने-सामने भीषण टक्कर में दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए। यह घटना हरदिया चौराहे के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुई है। हादसे में बस और ट्रक चालक चार लोगों की मौत हो गई। मौके पर अफरा-तफरी और चीख-पुकार मच गई। बस संतकबीनगर के बेलहर कला गांव से अजमेर शरीफ जा रही थी। मृतकों की शिनाख्त अभी नहीं हो सकी है। सूचना मिलते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। कुछ यात्रियों के वाहन में फंसे होने की जानकारी मिलते ही पुलिस, फायर ब्रिगेड और स्थानीय लोगों ने संयुक्त रूप से रेस्क्यू अभियान चलाया। काफी मशक्कत के बाद सभी घायलों को बाहर निकालकर एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजा गया।

ट्रक चालक कानपुर का बताया जा रहा है

मौके पर पहुंचे सीओ सदर सत्येंद्र भूषण तिवारी स्वयं रेस्क्यू और राहत कार्य की मॉनिटरिंग शुरू की। एडीएम प्रतिपाल सिंह चौहान भी मौके पर पहुंच गए। डीएम कृत्तिका ज्योत्सना, एसपी अभिनंदन ने मौके पर और अस्पताल पहुंचकर जायजा लिया। पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटवाकर यातायात बहाल कराया और हादसे की जांच शुरू कर दी है।

Next Story