Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

UP: प्रदेश के 24 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट! लखनऊ में देर रात हुई जोरदार बारिश, स्कूल-कॉलेज हुए बंद

Anjali Tyagi
14 Aug 2025 11:51 AM IST
UP: प्रदेश के 24 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट! लखनऊ में देर रात हुई जोरदार बारिश, स्कूल-कॉलेज हुए बंद
x
36 जिलों में गरज-चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने की चेतावनी है।

नई दिल्ली। मौसम विभाग का कहना है कि आज मानसूनी बारिश पश्चिमी यूपी का रुख करेगी। यूपी में बरसात का दौर जारी है। मौसम विभाग ने प्रदेश के 24 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। लखनऊ में बीते दिन देर रात भारी बारिश हुई। पूर्वी यूपी और तराई में बारिश के बाद पश्चिमी यूपी में 14 व 15 अगस्त को अच्छी बारिश के संकेत हैं।

इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी

बता दें कि पश्चिमी यूपी के सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर और बिजनौर में आज भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

लखनऊ में एक से कक्षा 12 तक स्कूल बंद

जानकारी के मुताबिक देर रात हुई भारी बारिश के चलते लखनऊ शहर के स्कूलों को बंद कर दिया गया। सरकारी प्राथमिक और माध्यमिक स्कूलों में पहले ही 14 अगस्त को चेहल्लुम का अवकाश घोषित है। लखनऊ जिलाधिकारी विशाख जी द्वारा जारी आदेश में एक से लेकर 12वीं तक के सभी स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया गया है। यह आदेश सभी प्रकार के बोर्ड पर लागू करने की बात कही है।

इन जिलों में भारी बारिश का यलो अलर्ट

लखीमपुर खीरी, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कासगंज, मैनपुरी, इटावा, औरैया, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, जालौन, झांसी, ललितपुर व आसपास के इलाकों में। वहीं 19 अन्य जिलों में बारिश का यलो अलर्ट है। साथ ही 36 जिलों में गरज-चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने की चेतावनी है।

गरज-चमक के साथ वज्रपात होने की संभावना

बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, बुलंदशहर, अलीगढ़, कासगंज, एटा, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, जालौन, झांसी, ललितपुर व आसपास के इलाकों में।

Next Story