Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

UP: तू मेरी नहीं तो किसी और की भी नहीं होने दूंगा... यह कहकर प्रेमी ने प्रेमिका का काट डाला गला, और फिर...

Anjali Tyagi
24 Nov 2025 12:21 PM IST
UP: तू मेरी नहीं तो किसी और की भी नहीं होने दूंगा... यह कहकर प्रेमी ने प्रेमिका का काट डाला गला, और फिर...
x

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से खौफनाक हत्यांकाड सामने आया है। पति-पत्नियों, प्रेमी-प्रेमिका में गोया एक-दूसरे को रास्ते से हटाने की प्रतिस्पर्धा सी चल रही है। हालांकि इस बार इसका शिकार कोई प्रेमी या पति नहीं हुआ बल्कि एक प्रेमिका हो गई। बता दें कि एक प्रेमी ने घर में घुसकर थर्माकोल काटने वाले कटर से अपनी प्रेमिका की गला रेतकर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या के मामले में प्राथमिकी दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया है।

क्या है पूरा मामला?

दरअसल यह पूरा मामला मोहनलालगंज के धर्मावतखेड़ा गांव का है। प्रियांशी की मां पूनम ने बताया कि दो वर्ष पहले एक रिश्तेदार के तिलक में बेटी प्रियांशी (19) की मुलाकात आलोक रावत से हुई थी। इसके बाद दोनों में बातचीत होने लगी। कुछ दिन बाद आलोक ने शादी का प्रस्ताव रखा तो सभी लोग तैयार हो गए। बहन महक के मुताबिक, आलोक का घर आना जाना शुरू हो गया। लेकिन आलोक ने कई बार शराब के नशे में प्रियांशी के साथ मारपीट की। इस पर प्रियांशी ने शादी से इन्कार कर दिया। इससे आलोक नाराज था और प्रियांशी पर शादी का दबाव बना रहा था। जिसके बाद आलोक प्रियांशी के घर पहुंचा। यहां किचन में मौजूद प्रियांशी से किसी बात पर उसकी बहस हो गई। इस बीच आरोपी ने कटर निकाल कर प्रियांशी की गर्दन पर ताबड़तोड़ कई वार कर गला रेत दिया। जिससे उसकी मौत हो गई।

प्रियांशी को अफसर बनाना चाहती थी मां....

बता दें कि प्रियांशी के पिता रमेश कुमार की तीन वर्ष पहले बीमारी से मौत हो गई थी। जिसके बाद मां पूनम ने नौकरी कर बेटियों को कॉलेज में पढ़ाया। पूनम ने बताया कि वह प्रियांशी को अफसर बनाना चाहती थीं। उम्मीद थी कि प्रियांशी पढ़ाई पूरी करने के बाद उनका सहारा बनेगी। बेटी के मौत के बाद एक मां के सारे सपने टूट गए।

छानबीन में खून से सना हुआ कटर मिला

जानकारी के मुताबिक छानबीन के दौरान मौके से खून से सना हुआ कटर मिला है। उसे जांच के लिए फॉरेंसिक टीम ने अपने कब्जे में ले लिया है। जिसके बाद आरोपी आलोक रावत को पकड़कर पूछताछ की जा रही है। बता दें कि वारदात के बाद घर की पहली मंजिल पर बने किचन से लेकर नीचे बरामदे तक बिखरा खून ही खून देख हर कोई सहम गया।

Next Story