Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

UP: अगर आप इस तारीख तक 18 वर्ष के हो जाएंगे तो दे पाएंगे पंचायत चुनाव में वोट, 14 अगस्त से शुरू होगा मतदाता सर्वेक्षण

Aryan
12 July 2025 12:20 PM IST
UP: अगर आप इस तारीख तक 18 वर्ष के हो जाएंगे तो दे पाएंगे पंचायत चुनाव में वोट, 14 अगस्त से शुरू होगा मतदाता सर्वेक्षण
x
अंतिम मतदाता सूची का ड्राफ्ट 5 दिसंबर को प्रकाशित किया जाएगा

लखनऊ। यूपी में पंचायत चुनाव जल्द ही शुरू होने वाला है। पंचायत चुनाव की तैयारी के लिए मतदाताओं का सर्वे 14 अगस्त से किया जाएगा।

मतदाताओं की जनगणना और सर्वेक्षण की शुरुआत

उत्तरप्रदेश में पंचायत चुनाव के लिए होने वाली तैयारियों का बिगुल बज चुका है। मतदाताओं की गणना और सर्वेक्षण तैयार करने का काम 14 अगस्त से 29 सितंबर के बीच किया जाएगा। पात्रता उम्र समय सीमा के आधार पर तय की गई है। 1जनवरी 2025 को 18 वर्ष की उम्र पूरी करने वाले सभी पात्र व्यक्तियों के नाम मतदाता सूची में शामिल किए जाएंगे।

राज्य निर्वाचन आयोग ने मतदाता सूचियों में संशोधन के दिए आदेश

राज्य निर्वाचन आयोग ने मतदाता सूचियों को संशोधित करने के लिए विस्तृत कार्यक्रम जारी किया है। नई अधिसूचना के तहत, किसी ग्राम पंचायत से किसी अन्य ग्राम पंचायत या नगरीय निकाय में शामिल होने की स्थिति में सूची से नाम की समाप्ति एवं मतदाता सूची के प्रिंट करने की कार्यवाही 18 जुलाई से 13 अगस्त के बीच होगी। इस दौरान बीएलओ और पर्यवेक्षकों के कार्य क्षेत्र को आवंटित किया जाएगा साथ ही प्रशिक्षित भी किया जाएगा।

ऑनलाइन आवेदन करने की अवधि 14 अगस्त से 22 सितंबर तक

मतदाता सूची में शामिल होने के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की समय-सीमा 14 अगस्त से 22 सितंबर तक तय की गई है। ऑनलाइन प्राप्त आवेदन पत्रों के हिसाब से घर-घर जाकर जांच के कार्य 23 सितंबर से 29 सितंबर के बीच की होंगे। मतदाता सूची में बदलाव के लिए तैयार किए गए हस्तलिखित पांडुलिपि सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी कार्यालय में 30 सितंबर से 6 अक्तूबर तक जमा किये जाएंगें। 7 अक्तूबर से 24 नवंबर के बीच कंप्युटर से पाडुंलिपि तैयार करने का काम किया जाएगा।

13 दिसंबर से 19 दिसंबर के बीच होगा आपत्तियों का निस्तारण

25 नवंबर से 4 दिसंबर तक मतदान केंद्रों को क्रम में देने और वार्डों के मैपिंग देने का काम पूरा होगा। अंतिम मतदाता सूची का ड्राफ्ट 5 दिसंबर को प्रकाशित किया जाएगा। अंतिम मतदाता सूची का मुआयना 6 दिसंबर से 12 दिसंबर के बीच किया जाएगा। 1 जनवरी 2025 को 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले सभी पात्र व्यक्तियों के दावे एवं आपत्तियां स्वीकार किए जाएंगे।

इन दावों और आपत्तियों का निस्तारण 13 दिसंबर से 19 दिसंबर के बीच किया जाएगा। निस्तारण के बाद इनके ड्राफ्ट 20 से 23 दिसंबर के बीच सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के कार्यालय में जमा करने होंगे। मूल सूची में इन्हें 24 दिसंबर से 8 जनवरी के बीच शामिल किया जाएगा। मतदाता केंद्रों व मतदाता सूची को क्रम देने, वार्डों के मैपिंग आदि का काम 9 जनवरी से 14 जनवरी के बीच किया जाएगा। जनता के लिए अंतिम सूची 15 जनवरी को प्रकाशित किया जाएगा।


अवकाश में भी कार्यालय खुले रहेंगे

मतदाता सूची के पुनरीक्षण के दौरान पड़ने वाले सार्वजनिक अवकाश के दिनों में भी संबंधित कार्यालय खुले रहेंगे। अधिसूचना में कहा गया है कि किसी भी स्थिति में तय सीमा पर ही कार्य करना होगा।


Next Story