Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

UP International Trade Show: पीएम मोदी कर सकते हैं उद्घाटन! मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं विदेशी राजनयिक भी करेंगे शिरकत

Aryan
19 Sept 2025 11:34 AM IST
UP International Trade Show: पीएम मोदी कर सकते हैं उद्घाटन! मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं विदेशी राजनयिक भी करेंगे शिरकत
x
ग्रेटर नोएडा में 25-29 सितंबर को तीसरा यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा का एक्सपो मार्ट 25 से 29 सितंबर तक तीसरे यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो का मेजबान बनने जा रहा है, इस आयोजन से जुड़ी हुई तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की ओर से कार्यक्रम को सफलतापूर्वक आयोजन के लिए आवश्यक इंतजाम किए गए हैं, जिनमें सड़कों की मरम्मत, ट्रैफिक की व्यवस्था, सीसीटीवी निगरानी एवं स्वचछता पर अधिक ध्यान दिया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा इस कार्यक्रम का उद्घाटन हो सकता है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस कार्यक्रम का उद्घाटन कर सकते हैं

इस पांच दिवसीय ट्रेड शो में 2500 से अधिक प्रदर्शक हिस्सा लेंगे। आयोजकों के मुताबिक लगभग दो लाख लोग इस आयोजन में शामिल हो सकते हैं। इस कार्यक्रम का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर सकते हैं जबकि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, कई विदेशी राजनयिक एवं अन्य विशिष्ट अतिथि भी इस ट्रेड शो में शामिल होंगे। बता दें, इस बार के ट्रेड शो का कंट्री पार्टनर रूस है, जो इस कार्यक्रम को और भी खास बना देगा।

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार ने कहा

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार ने इस आयोजन के लिए इससे जुड़े विभागों को किसी भी तरह की लापरवाही न करने की सलाह दी गई है। एक्सपो मार्ट के आसपास ट्रैफिक जाम की समस्या के लिए सड़कों का चौड़ा किया गया है। गलगोटिया अंडरपास से नासा पार्किंग तक की सड़क को चौड़ा कर दिया गया है और नासा गोलचक्कर की सड़क पहले से ही चार लेन का बन चुकी है। नासा पार्किंग में करीब 8000 वाहनों के पार्किंग की व्यवस्था की गई है।

सीसीटीवी से होगी निगरानी

ट्रैफिक व्यवस्था की निगरानी के लिए इंडिया एक्सपो मार्ट और उसके आसपास के क्षेत्रों में 45 सीसीटीवी कैमरे लगा दिए गए हैं। कैमरों से निगरानी के लिए एक कंट्रोल रूम भी बनाया जाएगा जिससे सभी गतिविधियों पर नजर रखी जा सकेगी।

स्वच्छता अभियान और सड़क मरम्मत

आगंतुकों के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें स्वच्छता और हरियाली पर ध्यान दिया जा रहा है। इसके अलावा बारिश की वजह से सड़के पर जो गड्ढे हो गए हैं , उसकी मरम्मत की जा रही है।

पब्लिक एड्रेस सिस्टम से मिल सकेगी जानकारी

पब्लिक एड्रेस सिस्टम से अतिथियों को ट्रैफिक व्यवस्था और पार्किंग की जानकारी मिल सकेगी, जिससे उन्हें किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।



Next Story