Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

यूपी युवक ने पहचान छुपाकर कोटा से NEET छात्रा का अपहरण किया, झांसी से गिरफ्तार

DeskNoida
18 July 2025 1:00 AM IST
यूपी युवक ने पहचान छुपाकर कोटा से NEET छात्रा का अपहरण किया, झांसी से गिरफ्तार
x
पुलिस के मुताबिक, आरोपी की पहचान मोहम्मद रज़ाक के रूप में हुई है जो लखनऊ का रहने वाला है। उसने इंस्टाग्राम पर खुद को 18 वर्षीय "आदि" बताकर लड़की से दोस्ती की थी, जबकि उसकी असली उम्र 25 साल है।

राजस्थान के कोटा में NEET की तैयारी कर रही एक नाबालिग छात्रा को सोशल मीडिया के ज़रिए झांसा देकर उत्तर प्रदेश का एक युवक अपने साथ ले गया। पुलिस ने आरोपी को झांसी से गिरफ्तार कर लिया है और छात्रा को सकुशल बरामद कर लिया गया है।

पुलिस के मुताबिक, आरोपी की पहचान मोहम्मद रज़ाक के रूप में हुई है जो लखनऊ का रहने वाला है। उसने इंस्टाग्राम पर खुद को 18 वर्षीय "आदि" बताकर लड़की से दोस्ती की थी, जबकि उसकी असली उम्र 25 साल है। लड़की की उम्र 15 वर्ष है और वह बिहार की रहने वाली है। वह कोटा के एक हॉस्टल में रहकर मेडिकल प्रवेश परीक्षा (NEET) की तैयारी कर रही थी।

पुलिस का कहना है कि रज़ाक ने लगभग छह महीने पहले इंस्टाग्राम पर लड़की से दोस्ती की थी। फिर, 11 जुलाई को वह उसे बहला-फुसलाकर अपने साथ कैब से कोटा से लखनऊ ले गया। रास्ते में जब आरोपी ने लड़की से उसका मोबाइल बंद करवाया और सिम कार्ड तोड़ डाला, तब लड़की को शक हुआ।

काउंसिलिंग के दौरान बाल कल्याण समिति (CWC) के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि रास्ते में रज़ाक किसी से अलग बोली में बात कर रहा था, जिससे लड़की को और अधिक शक हुआ। मौका पाकर उसने रज़ाक का फोन लेकर अपनी बहन को कॉल की और पूरी घटना की जानकारी दी। बहन ने उसे तुरंत नजदीकी पुलिस स्टेशन पहुंचने की सलाह दी।

उधर कोटा में छात्रा के हॉस्टल के वार्डन ने उसी दिन लड़की के लापता होने की एफआईआर दर्ज करवाई। मामले को गंभीरता से लेते हुए सिटी एसपी ने तीन टीमें गठित कीं, जिन्होंने कुछ ही घंटों में कैब मालिक और ड्राइवर का पता लगा लिया। उन्हें समझाकर झांसी में नजदीकी पुलिस स्टेशन पहुंचने को कहा गया।

झांसी पुलिस स्टेशन में आरोपी रज़ाक को गिरफ्तार कर लिया गया और लड़की को सुरक्षित बरामद कर बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया गया। आरोपी के खिलाफ BNS और जुवेनाइल जस्टिस एक्ट के तहत अपहरण और गलत तरीके से बंधक बनाने के आरोप में केस दर्ज किया गया है। उसे बुधवार को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

Next Story