Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

बिहार ले जाई जा रही ₹25 लाख की अवैध शराब जब्त, दो गिरफ्तार

DeskNoida
18 Aug 2025 10:16 PM IST
बिहार ले जाई जा रही ₹25 लाख की अवैध शराब जब्त, दो गिरफ्तार
x
सीनियर सुपरिंटेंडेंट ऑफ पुलिस (एसएसपी) बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि स्पेशल ऑपरेशंस ग्रुप (SOG) और बकेवर पुलिस की संयुक्त टीम ने 17 और 18 अगस्त की दरमियानी रात आगरा-कानपुर सिक्स-लेन हाईवे पर विशाल ढाबा के पास चेकिंग के दौरान एक मैक्सी ट्रक को रोका।

उत्तर प्रदेश पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध शराब की खेप जब्त की है जिसकी कीमत करीब ₹25 लाख बताई जा रही है। पुलिस के अनुसार यह शराब बिहार भेजी जा रही थी, जहां पूर्ण शराबबंदी लागू है और इस साल विधानसभा चुनाव भी होने हैं।

सीनियर सुपरिंटेंडेंट ऑफ पुलिस (एसएसपी) बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि स्पेशल ऑपरेशंस ग्रुप (SOG) और बकेवर पुलिस की संयुक्त टीम ने 17 और 18 अगस्त की दरमियानी रात आगरा-कानपुर सिक्स-लेन हाईवे पर विशाल ढाबा के पास चेकिंग के दौरान एक मैक्सी ट्रक को रोका।

जांच में ट्रक से 103 कार्टन रॉयल ग्रीन व्हिस्की और 4,944 पाउच राजस्थानी शराब बरामद की गई। पुलिस ने बताया कि जिस ट्रक से शराब ले जाई जा रही थी, वह भी चोरी का था जिसे जब्त कर लिया गया है। बरामद माल की कुल कीमत करीब ₹25 लाख आंकी गई है।

पुलिस के अनुसार यह खेप राजस्थान के भरतपुर से बिहार ले जाई जा रही थी। मौके से ट्रक चालक मनवेंद्र उर्फ मन्नू सिंह और उसका साथी अंकित उर्फ नेता को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस का कहना है कि दोनों के खिलाफ आगरा, मथुरा, कासगंज, उन्नाव और इटावा जिलों में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।

वहीं, उनके तीन अन्य साथी मौके से फरार हो गए जिनकी तलाश की जा रही है। इस मामले में भारतीय न्याय संहिता (BNS) और आबकारी अधिनियम के तहत बकेवर थाने में केस दर्ज किया गया है।

Next Story