
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- UP Politics: सीएम योगी...
UP Politics: सीएम योगी को साथ चीन ले जाएं पीएम मोदी... नाम बदलने में माहिर...अखिलेश यादव ने ली सीएम योगी की चुटकी

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज मीडिया से बातचीत करते हुए सीएम योगी की चुटकी लेते हुए कहा कि अगर पीएम मोदी चीन जा रहे हैं तो उन्हें अपने साथ मुख्यमंत्री सीएम योगी आदित्यनाथ को भी ले जाना चाहिए।
क्यो बोले अखिलेश यादव
बता दें कि सपा अध्यक्ष ने आज संसद परिसर में मीडिया से बात करते हुए सीएम योगी पर चुटकी ली। जब उनसे पीएम मोदी की चीन यात्रा को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि "अगर वो चीन जा रहे हैं तो हमारे मुख्यमंत्री (योगी आदित्यनाथ) को भी साथ लेकर जाएं, क्योंकि वो नाम बदलने में माहिर हैं। हो सकता है वो चीन का भी नाम बदल दें।
हम विदेशी नीति पर पूरी तरह से फेल हो गए...
अखिलेश यादव ने बातचीत में केंद्र सरकार की नीतियों पर गंभीर सवाल उठाए हमें अपने किसानों के हित और खेतीबाड़ी के लिए अपने हर सेक्टर का ध्यान रखना चाहिए। उद्योग खत्म हो जाए,कारोबार खत्म हो जाए, किसान बर्बाद हो जाए। नौजवान को नौकरी न मिले तो हमारा देश जा कहां रहा है? उन्होंने कहा कि जो लोग ये दावा करते थे कि दुनिया सबके साथ हमारे मजबूत रिश्ते हैं। कोई ऐसा देश नहीं छूटा होगा जहां भारत को सम्मान न मिला हो। हम विदेशी नीति पर पूरी तरह से फेल हो गए है। जिस तरह हमारे देश पर पाबंदियां लग रही हैं हमारा देश संकट में हैं। अर्थव्यवस्था संकट में हैं, किसान और नौजवान संकट में हैं, हमारा भारत चौतरफा घिर गया है।
चीन दौरे पर कब जा रहे पीएम
जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी दो दिवसीय दौरा 31 अगस्त और 1 सितंबर को रहेगा। इस दौरान वो शंघाई सहयोग संगठन की बैठक में हिस्सा लेंगे। अमेरिका के टैरिफ वॉर के बीच उनका ये दौरा एक अहम दोरे के तौर पर माना जा रहा है।