Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

UP: मुख्तार अंसारी गिरोह का शूटर मुजफ्फरनगर में मुठभेड़ के बाद ढेर

Aryan
14 July 2025 10:13 AM IST
UP: मुख्तार अंसारी गिरोह का शूटर मुजफ्फरनगर में मुठभेड़ के बाद ढेर
x
गोली लगने के बाद बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया था

मुजफ्फरनगर। मुख्तार अंसारी गिरोह का शूटर शाहरुख पठान मुजफ्फरनगर में मुठभेड़ के बाद ढेर हुआ। मेरठ स्पेशल टास्क फोर्स से बदमाश की मुठभेड़ हुई थी। मुठभेड़ के दौरान बदमाश को गोली लगी। इसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया। अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

गैंगस्टर संजीव माहेश्वरी जीवा और मुख्तार अंसारी गिरोह का शूटर मुजफ्फरनगर मुठभेड़ में मारा गया है। शाहरुख पठान को मेरठ स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने मुठभेड़ में ढेर कर दिया है। मुजफ्फरनगर में मेरठ स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) को बड़ी कामयाबी मिली है। मेरठ स्पेशल टास्क फोर्स ने माफिया डॉन मुख्तार अंसारी गिरोह के शूटर शाहरुख पठान को मुठभेड़ में मार गिराया।

पुलिस पर 10 से ज्यादा राउंड फायरिंग की

शाहरुख पठान ने पुलिस पर 10 से ज्यादा राउंड फायरिंग की। जवाबी फायरिंग में एसटीएफ ने शार्पशूटर शाहरुख पठान को मार गिराया। जानकारी के अनुसार, शाहरुख पठान पर एक दर्जन से अधिक मामले दर्ज थे। एसटीएफ ने मौके से तीन पिस्तौलें बरामद कीं। 60 से ज़्यादा कारतूस और एक कार भी बरामद की गई है। पुलिस ने शाहरुख पठान के पास से एक 9 एमएम की देसी पिस्तौल भी बरामद की है।

Next Story