
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- UP: सपा अध्यक्ष अखिलेश...
UP: सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सीएम योगी की तारीफ पर विधायक पूजा पाल को पार्टी से किया बेदखल

लखनऊ। यूपी विधानसभा में आज समाजवादी पार्टी की विधायक पूजा पाल को मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ की तारीफ करना भारी पड़ गया। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा पूजा पाल को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है।
पूजा पाल कौशांबी के चायल से विधायक हैं
पूजा पाल कौशांबी के चायल से विधायक हैं। सपा पार्टी के द्वारा विधायक पूजा पर पार्टी विरोधी गतिविधियों एवं अनुशासनहीनता के आरोप में कार्रवाई की गई है।
पूजा पाल ने कहा सीएम योगी की वजह से मुझे न्याय मिला
पूजा पाल के पति राजू पाल की 2005 में इलाहाबाद (नया नाम प्रयागराज) में दिनदहाड़े हत्या की गई थी। माफिया अतीक अहमद तथा उसके भाई अशरफ पर हत्या के आरोप लगे थे। पूजा पाल ने विधानसभा में अपने पति की हत्या की जानकारी देते हुए कहा कि सीएम योगी ने मेरे पति के हत्यारों को मिट्टी में मिलाकर मुझे न्याय दिलाया है।