Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

यूपी: राजधानी में हुई इस सीजन की सबसे अच्छी बारिश, आज 46 जिलों में भीषण बरसात का अलर्ट जारी, जानें किन इलाकों में निर्देश

Anjali Tyagi
4 Aug 2025 1:11 PM IST
यूपी: राजधानी में हुई इस सीजन की सबसे अच्छी बारिश, आज 46 जिलों में भीषण बरसात का अलर्ट जारी, जानें किन इलाकों में निर्देश
x
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। वे लगातार बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में अधिकारियों और राहत विभाग को जरूरी दिशा-निर्देश दे रहे हैं।

लखनऊ। प्रदेश में मानसून अच्छा बना हुआ है। बता दें कि रविवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के साथ ही पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में दिनभर बारिश बारिश हुई। सोमवार और मंगलवार को भी मौसम ऐसे ही रहने के आसार हैं। मौसम विभाग ने प्रदेश के तराई और आगरा मंडल के 15 जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं 31 अन्य जिलों में भारी बारिश का यलो अलर्ट है। साथ ही 64 जिलों में गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने की आशंका भी जताई गई है।

राजधानी में हुई इस सीजन की सबसे अच्छी बारिश

राजधानी में रविवार को इस सीजन की सबसे अच्छी बारिश हुई। बीते शनिवार को हुई अच्छी बरसात के बाद रविवार को दिन भर चली मूसलाधार बारिश ने पूरे शहर को तर-ब-तर कर दिया। इसके असर से एक दिन में पारा 4.8 डिग्री लुढ़क गया। इतना ही नहीं दिन और रात के पारे में महज 1.3 डिग्री सेल्सियस का अंतर रहा।

लखनऊ में सोमवार को भी अच्छी बारिश के आसार

लखनऊ के मलिहाबाद में सर्वाधिक 52.5 मिमी और अमौसी एअरपोर्ट पर 17.9 मिमी बारिश दर्ज की गई। राजधानी में कुल औसत बारिश 34.7 मिमी बारिश हुई। मौसम विभाग के मुताबिक सोमवार को भी लखनऊ में अच्छी बारिश के आसार हैं। आंचलिक माौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक बूंदाबांदी का यह सिलसिला सोमवार और मंगलवार को भी जारी रह सकता है। मंगलवार से बारिश की तीव्रता में कमी आएगी। रविवार को अधिकतम तापमान 4.8 डिग्री की गिरवट के साथ 28.5 डिग्री सेल्सियस तो वहीं रात का तापमान 0.1 डिग्री की मामूली बढ़त के साथ 27.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। लखीमपुर खीरी और भदोही में सर्वाधिक 120 मिमी बारिश दर्ज की गई। वहीं चित्रकूट और प्रतापगढ़ में 110 मिमी, अलीगढ़ में 100 मिमी, वाराणसी, बलिया, प्रयागराज, मिर्जापुर में 90 मिमी बारिश हुई।

17 जिले बाढ़ की चपेट में, सीएम योगी ने दिए निर्देश

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। वे लगातार बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में अधिकारियों और राहत विभाग को जरूरी दिशा-निर्देश दे रहे हैं। ताकि राहत कार्यों में कोई कमी न रहे। टीम-11 में शामिल मंत्रियों ने भी बाढ़ प्रभावित जिलों का निरीक्षण किया। वर्तमान में प्रदेश के 17 जिले बाढ़ से प्रभावित हैं। इन जिलों की 37 तहसीलें और 402 गांव बाढ़ से प्रभावित हैं।

बाढ़ प्रभावित जिलें

बता दें कि बाढ़ प्रभावित जिलों में कानपुर नगर, लखीमपुर खीरी, आगरा, औरैया, चित्रकूट, बलिया, बांदा, गाज़ीपुर, मीरजापुर, प्रयागराज, वाराणसी, चंदौली, जालौन, कानपुर देहात, हमीरपुर, इटावा और फतेहपुर शामिल हैं। इन सभी जिलों में राहत कार्य तेजी से चल रहे हैं। वहीं एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और पीएसी के जवान चौबीसो घंटे पेट्रोलिंग कर रहे हैं।

इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी

सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, मथुरा, हाथरस, आगरा, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं व आसपास के इलाकों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

इन जिलों में येलो अलर्ट जारी

वहीं, संतकबीरनगर, बस्ती, महाराजगंज, हरदोई, फरुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, अयोध्या, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, मेरठ, हापुड, बुलंदशहर, अलीगढ़, कासगंज, एटा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, जालौन व आसपास के इलाकों में येलो अलर्ट जारी किया गया है।

Next Story